नवंबर माह की शुरुआत हो गई है, पर मौसम (Weather) में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने इस साल ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड का अनुमान जताया है. विभाग का कहना है कि लीना तूफान के प्रभाव की वजह से दिवाली के बाद ठंड बढ़ सकती है.
इसके अलावा बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. अगर बात करें उत्तरप्रदेश कि तो अब धीरे-धीरे ठंड में इजाफा हो रहा है. इसके अलावा केरल में अभी भी बारिश का असर कम नहीं हुआ है आये दिन हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है.
अभी भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
निम्न दबाव का क्षेत्र इस समय तमिलनाडु तट से दूर श्रीलंका के ऊपर बना हुआ है और अगले 3-4 दिनों में इसके पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है.
1 नवंबर के आसपास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल के साथ तमिलनाडु और पुडुचेरी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अच्छी बारिश की उम्मीद है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहें हमारे कृषि जागरण हिंदी पोर्टल के साथ...
Share your comments