Weather Update Today: बीते कुछ दिनों से शीतलहर से जूझ रहे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली हुई है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में 26 जनवरी से पहले दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं बिहार के कई इलाको में बीती रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे राज्य में ठंड और अधिक बढ़ गई है. जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है. ऐसे में आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना
आज शनिवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं. इस बीच हल्की कोहरे की चादर भी नजर आई. जबकि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कड़ी धूप की वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. फिलहाल मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. तो वहीं अनुमान जताया जा रहा है कि 26 जनवरी तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.
पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल
अगर बात पहाड़ी राज्यों के मौसम की करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि बीते दिन से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित सभी हिमालयी राज्यों के ऊपरी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में हल्की बारिश का दौर 27 जनवरी तक जारी रहेगा. दिल्ली के अलावा 23 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश की संभावना है. इससे यहां ठंड का एहसास और ज्यादा बढ़ जायेगा.
मध्यप्रदेश के लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली हुई है. यहां अब रात का तापमान 8 डिग्री के पार पहुंच गया है. जबकि दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार से 3 दिन तक ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के 15 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान राजधानी भोपाल में बादल छाए नजर आयेंगे.
ये भी पढ़ेंः भारत में बढ़ी ठिठुरन, जानें दिल्ली से लेकर यूपी तक के मौसम का हाल
अगर छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य में आज शनिवार यानी 21 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल रहेंगे.
Share your comments