देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है. आलम ये है कि ये लोगों की आवाजाही पर भी प्रभाव डालने लगा है. इसके कारण कई ट्रेनें और फ्लाइट्स सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वही कोहरे की चादर से सड़कों के यातायात भी प्रभावित है. दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली में तापमान लुढ़का, कोहरे की घनी चादर छाई
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज गुरुवार सुबह भी घना कोहरा नजर आ रहा है. इससे सड़क और रेल परिवहन प्रभावित हुआ है. आज यानी गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में ये इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. यहां आज से अगले दो दिनों के दौरान शीतलहर के साथ ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक प्रदेश के 27 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 31 जिलों में बेहद खराब मौसम की चेतावनी भी जारी की गई है.
वही, मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.
वहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और बिहार के ज्यादातर हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. यहां कोल्ड डे भी चलने की संभावना है.
इसके अलावा पूर्वी विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के आसार है.
अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान शीतलहर भी चलने की संभावना है.
Share your comments