1. Home
  2. मौसम

Aaj Ka Mausam: हीटवेव, बारिश व तेज़ लू से भरा रहेगा अप्रैल का महीना, जानें क्या है आपके राज्य का हाल

जिस तरह से अप्रैल के महीने में इतनी गर्मी आ गयी है उसको देखते हुए लोगों के मन में मानसून का बेसब्री से इंतज़ार है. ऐसे में कृषि जागरण आज आपके लिए अलग-अलग राज्यों का मौसम का हाल बताने के लिए इस लेख में लेटेस्ट अपडेट लेकर आ गया है.

रुक्मणी चौरसिया
मौसम की गतिविधियां
मौसम की गतिविधियां

अप्रैल का महीना (April Weather) हमेशा ही दौहरे मिजाज़ का होता है जिसमें आप ठंडी-गर्मी का एक साथ एहसास करते होंगे. लेकिन इस साल अप्रैल का महीना काफी गर्म देखा गया है साथ ही लू भी चली है. ऐसे में सभी को मानसून का बेहद इंतज़ार है, लेकिन उससे पहले आइये जानते हैं आज के मौसम (Today's Weather News) के बारे में.

इन राज्यों में हीटवेव की चलेगी लहर (Heatwave wave will run in these states)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ स्थानों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है.

वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है, जबकि जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव (Heatwave) की स्थिति की संभावना है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश (Rain may occur in these states)

  • अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है.

  • कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिसमें असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

  • वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना है.

  • बात अगर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की करें तो वहां गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

कैसा रहा पिछले 24 घंटों में मौसम (How was the weather in the last 24 hours)

  • पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हुई.

  • दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.

  • जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश हुई.

  • तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, और कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की बौछारें देखने को मिली है.

  • उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में लू का प्रकोप देखा गया.

English Summary: April will be full of heatwave, rain and strong heat, know what is the condition of your state Published on: 17 April 2022, 10:13 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News