किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए भारत सरकार कई नई-नई योजनाओं को लॉन्च करती रहती है, जिससे किसानों की आय के साथ-साथ फसलों में भी वृद्धि हो सके, इसलिए लिए राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर हर एक प्रयास को पूरा करने में लगी रहती है.
यहीं नहीं देश के किसान भी इस कोशिश में सरकार की भरपूर मदद कर रहे है. ऐसे ही हरियाणा के रेवाड़ी गांव नांगल में रहने वाले एक किसान ने ऑर्गेनिक खेती से अपनी फसल को बेहतर बनाया.
कई किसानों को प्रशिक्षण (training many farmers)
आपको बता दें कि हरियाणा के एक किसान नें पिछले दो सालों से अपने खेत में ऑर्गेनिक खेती के लिए अन्य दूसरे किसानों को केंचुआ खाद को तैयार कर देश के कई राज्यों में भेजता है, जिससे किसान भाई अपनी फसल को बेहतर बना सके.
किसान कुलजीत यादव का कहना है कि वह हमेशा से किसान की भलाई के बारे में सोचता है. कि किस तरह से उनकी मदद की जाए. किसान कुलजीत की मेहनत और लगन को देखकर अन्य राज्यों के किसान भी उससे जुड़ रहे है.
कुलजीत कई किसानों को केंचुआ खाद बनाने के लिए प्रशिक्षण भी देता है. यहीं नहीं वह लोगों को देशी कीट रोधक व अन्य खेती से संबंधित जरूरी जानकारियों को दूसरे किसानों तक पहुंचाता है. देखा जाए तो किसान कुलजीत को केचुआ खाद से हर महीने लगभग एक से डढ़े लाख रूपये आसानी से कमाई हो जाती है.
यह भी पढ़ेः केंचुआ खाद बनाने के बिजनेस से 1 लाख से ज्यादा महीना कमा रहीं पायल, जानिए इनकी सफलता की कहानी
किसानों को भविष्य में हानि (future loss to farmers)
किसान कुलजीत यादव के मुताबिक, खेत में यूरिया के इस्तेमाल से जमीन की पैदावार क्षमता कम हो जाती है. जिससे किसानों को भविष्य में बहुत बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है. किसान कुलजीत का कहना है कि किसान भाई आपने खेत में यूरिया का प्रयोग न करके ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करें, जिससे मिट्टी की पैदावार अच्छी रही.
केंचुआ खाद के लाभ (benefits of earthworm compost)
- केंचुआ खाद व देशी कीटनाशक दवाओं का फसलों पर छिड़काव करने से फसलों में लगने वाले खतरनाक बीमारियों से किसानों को छुटकारा मिलता है.
- इसके प्रयोग से फसल समय से पहले मुरझाती नहीं है.
- खेतों में इसके प्रयोग से फसलों में फूलों का झड़ना बंद हो जाता है.
- फसलों की पैदावार में वृद्धि होती है.
Share your comments