1. Home
  2. सफल किसान

खारे पानी से दिलाए छुटकारा राजकुमार राजपुरोहित

हमारे यहां पर खारे पानी की बहुत समस्या है जिसके कारण सभी किसान भाई बहुत परेशान रहते हैं। एक तो सबसे बड़ी समस्या यह है कि जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। जिसके कारण जो पानी हम फसलों में देते है। उस पानी के कारण हमारी फसलें खराब हो जाती हैं। सर्वप्रथम यह पानी जमीन पर पड़ते ही सफेद दाग बनाने लग जाता है। पूरी जमीन सफेद-सफेद नमक की तरह दिखने लगती है। जब इस जमीन में बीज बोया जाता है तो बोए गए जमीन में से आधा ही जमीन से बाहर निकलता है। जो बीज निकलता है।

हमारे यहां पर खारे पानी की बहुत समस्या है जिसके कारण सभी किसान भाई बहुत परेशान रहते हैं। एक तो सबसे बड़ी समस्या यह है कि जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। जिसके कारण जो पानी हम फसलों में देते है। उस पानी के कारण हमारी फसलें खराब हो जाती हैं। सर्वप्रथम यह पानी जमीन पर पड़ते ही सफेद दाग बनाने लग जाता है। पूरी जमीन सफेद-सफेद नमक की तरह दिखने लगती है। जब इस जमीन में बीज बोया जाता है तो बोए गए जमीन में से आधा ही जमीन से बाहर निकलता है। जो बीज निकलता है। वह भी पानी के कारण पूरा नहीं पनपता उसमें पत्तियों के जलने की समस्या, तने के जलने का समस्या, फूल के जलने की समस्या। वह पूरा दाना नहीं पड़ती और पूरा फल भी नहीं लगता। लगभग 3 महीने पहले मुझे श्री सुदर्शन एंड कंपनी के कर्मचारी मिलें। उन्होंने मुझे खारे पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने के बारें में एक कृषि यंत्र आपकी पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने के बारें में एक कृषि यंत्र श्री सुदर्शन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वाटर कंडिशनर के बारें में बताया उन्होंने बताया कि ऐसे कई कृषि यंत्र हमने राजस्थान में कई जगह लगाए हुए है। मैंने उनसे कुछ किसानों के मोबाइल नंबर लिए और उनसे बात की। की वास्तविकता क्या है। जब मैनें उनसे फोन पर बात की तो उन्होंने मुझे इसको लगाने की सलाह दी। फिर भी मेरे मन में ही विश्वास नहीं हुआ क्योंकि एक तो किसान के पास पैसे की मारामारी वैसे ही रहती है और दूसरा मैंने इस उत्पाद के बारें में कभी सुना नहीं था। अत: मैं स्वयं जिस किसान के यहां पर उत्पाद लगा हुआ था। उस किसान के यहां पर गया और अपनी आंखों से मैनें श्री सुदर्शन वाटर कंडिशनर को लगे हुए देखा एवं उसके द्रारा जो फसल हो रही थी। उस फसल को भी देखा। अब मुझे विश्वास करने पड़ा क्योंकि हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। इस वजह से हमने इस उत्पाद को लेना आवश्यक समझा। शुरूआत में हमारे मन में एक हिचकिचाहट थी कि पैसा हमने लगा दिया है और कंपनी का प्रोडक्ट काम करेगा या नहीं करेगा क्योंकि अब तक पूरी दुनिया में खेती के पानी को सुधारने की कोई अत्याधुनिक तकनीक नहीं है लेकिन जैसे ही हम इसका पानी जमीन पर ड़ालने लगे तो सर्वप्रथम जो सफेद दाग या जो नमक बनता था वह नही बना। मन में एक उत्साह हुआ कि चलों कुछ अच्छा होगा। उसके बाद मैंने मेरे खेत में मूंगफली की फसल उगाई। सर्वप्रथम मूंगफली का बीज मैनें जितना ड़ाला था। वह पूरा का पूरा जमीन से बाहर आ गया। अब वह तेज गति से जर्मिनेट हो रहा था। धीरे-धीरे मूंगफली की फसल बढ़ने लगी। हम मशीन के द्रारा पानी देते रहे लेकिन पानी के द्रारा कोई भी नकरात्मक संकेत हमको मूंगफली की फसल में नहीं मिला। आज भी मूंगफली की फसल बहुत अच्छी है। आसपास के किसान यह देखकर अचंभित थे कि। खारे पानी से उन्होंने इतनी अच्छी मूंगफली कैसे कर ली। आज मेरे खेते में जो कास्तकार काम करता है। वह बहुत खुश है। मैंने मशीन का जो पैसा कंपनी को दिया वह पैसा मुझे वसूल होता दिख रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मूंगफली का उत्पादन भी पहले की तुलना में बहुत अधिक होगा। मैं श्री सुदर्शन एंड कंपनी को तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे खारे पानी से छुटकारा दिलाया एवं जो कास्तकार मेरी जमीन को छोडकर जा रहा था। यह कहकर कि आप की जमीन में इस पानी से कोई भी फसल नहीं हो सकती और ना ही मेरा गुजारा हो सकता है। अत: अब वह कास्तकार बहुत खुश है और मैं भी बहुत खुश हूं। इस मशीन को देखने के लिए काफी किसान आते है। वॉइस मशीन को लगाने के लिए बोलते है। मेरी सब से यहीं राय है कि एक बार आप इस मशीन को लगाएं क्योंकि यह मशीन केवल एक बार की लागत वाली मशीन है। इस मशीन में बार-बार का खर्चा नहीं आता और ना ही इसमें साफ-सफाई का कोई खर्चा आता है। बिजली का बिल भी मात्र 70 से 100 रूपए महीने के बीच में महीने का आता है। आज मै श्री सुदर्शन कंपनी का वाटर कंडिशनर लगाकर बहुत अच्छी फसल ले रहा हूं। अत: मेरी सभी किसानों को राय है कि महंगाई से कमय में और चीजों पर पैसा खर्च करने का बजाय अगर हम हमारे पानी को सही ट्रीटमेंट करते हैं तो हमारी फसलों के लिए वह आगे आने वाले समय के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।

राजकुमार राजपुरोहित

S/O भेरू सिंह राजपुरोहित

गांव- तोलीसर

तहसील-डूंगरगढ़

जिला- बीकानेर (राजस्थान)

फोन न.- 8876527026

English Summary: Rajkumar Rajpurohit rid of the salt water Published on: 26 September 2017, 06:29 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News