अधिक पैसा कमाना हर किसी को पसंद होता है. इसी क्रम में आज हम आपको ऐसे एक व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी आय को बढ़ाने के लिए विदेश की नौकरी छोड़ अपने देश में अब 35 लाख रुपए तक कमा रहे हैं. तो आइए इनकी पूरी कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
बता दें कि यह कहानी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले अंशुल मिश्रा की है, जिन्होंने चेन्नई से कंप्यूटर साइंस से बीटेक और दिल्ली से डाटा साइंस का कोर्स किया हुआ है. अपनी पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद उन्हें विदेश से नौकरी करना का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया और फिर वह अपने शहर वापस लौट गए. अपने घर वापस आने के बाद उन्होंने खेती करना शुरू किया. जिससे उन्हें बेहद अच्छा मुनाफा प्राप्त हुआ.
बंजर खेत से 4 गुना हुआ मुनाफा (4 times profit from barren farm)
अंशुल मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र से लगभग 1600 पौधे ड्रैगन फ्रूट के लिए और उन्हें अपने बंजर खेत की जमीन में लगा दिया. ऐसा करने से उन्हें अपनी लागत से लगभग 4 गुना अधिक मुनाफा प्राप्त हुआ.
अब कर रहे 35 लाख तक कमाई
अंशुल ने अपने 5 एकड़ खेत में लगभग 20 हजार ड्रैगन के पौधे लगाए हैं, जिससे उन्हें कई ज्यादा मुनाफा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि वह घर बैठे तकरीबन हर साल 35 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं. इस मुनाफे तक पहुंचने के लिए मुझे पहले अपने खेत में सहफसली खेती का सहारा भी लेना पड़ा है, जिससे यह सब मुमकिन हुआ है.
ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले बने बड़े किसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंशुल उत्तर प्रदेश के लगभग 15 राज्यों में ड्रैगन फ्रूट की खेती (dragon fruit farming) करने वाले सबसे बड़े किसान की श्रेणी में आते हैं. वह केवल खेती ही नहीं करते हैं. वह अपने खेत में उगाए गए पौधे को बाजार में भी अच्छे दाम पर बेचते हैं. किसान अंशुल के अनुसार उनके द्वारा तैयार किए गए पौधों को बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा और अन्य कई राज्य के किसान ले जाकर लाभ कमा रहे हैं.
खेती के लिए परीक्षण (test for cultivation)
25 साल के किसान अंशुल अन्य किसान भाईयों की आय बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास करते रहते हैं. वह प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से भी लगातार सहयोग की अपेक्षा करते रहते हैं, जिससे किसानों को खेती का प्रशिक्षण मिले और वह आत्मनिर्भर बन सकें.
Share your comments