अगर आप भी अधिक पैसा कमाने की चाह रखते हैं तो आज हम आपके लिए एक धांसू बिजनेस आइडिया लेकर आए है, जिसे शुरू कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल वर्तमान समय या यूँ कह लीजिये गर्मियों में हर साल नींबू का दाम आसमान छूने लगता है. जी हाँ ड्राई फ्रूट्स से लेकर सेब, अनार सहित अन्य फलों से भी ज्यादा महंगी नींबू इस वक़्त बाजारों में बिक रही है.
तो यदि आप नींबू खेती का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको लखपति बनने से कोई नहीं रोक सकता.
जैसा आप सबको पता है की गर्मी का सीजन शुरू हो चूका है, तो ऐसे में नींबू की मांग तेज़ी से बढ़ती नज़र आ रही है. इसका मुख्य कारण गर्मी के मौसम में गर्म हवा और लू के चलने से व्यक्तियों को पेट सम्बंधित जैसे पतले दस्त, उलटी, डिहाइड्रेशन, एवं भुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए यदि आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए नींबू की खेती का व्यवसाय शुरू कर सकते है.
नींबू की खेती के लिए मिटटी की आवश्यकता (Soil Requirement For Lemon Cultivation)
नींबू की खेती के लिए बालुई और दोमट मिट्टी उचित मानी जाती है. इसके अलावा लाल लेटराईट मिट्टी भी नींबू की खेती के लिए उचित होता है.
नींबू की खेती के लिए बुवाई और रोपाई (Lemon Sowing And Planting)
नींबू खेती में बुवाई और रोपाई प्रक्रिया के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा. नींबू की बुवाई आप बीज एवं पौधों के द्वारा कर सकते हैं. वहीँ बात करें रोपाई की तो नींबू फल की रोपाई के लिए अगस्त और जून का महीना उचित माना जाता है.
इसे पढ़ें - Small Business Ideas: गांव में कम निवेश में इन 10 बिजनेस को शुरू करें, कमाएं ज्यादा लाभ
नींबू की खेती के लिए सिंचाई (Irrigation For Sowing Lemon)
अब बात आती है नींबू की सिंचाई प्रक्रिया की, तो इसके लिए आपको बता दें कि नींबू की खेती में पानी की आवश्यकता ज्यादा नहीं पड़ती है. जब इसके पौध में कलियाँ आती है तब इसमें सिंचाई की ज्यादा जरुरत पड़ती है.
नींबू की उन्नत किस्में (Improved Varieties Of Lime)
नींबू की खेती से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए जरुरी है नींबू की उन्नत किस्मों की जानकारी होना. तो नींबू की उन्नत किस्में इस प्रकार है – कागजी नीबू, कागजी कलां, गलगल, चक्रधर, विक्रम, पी के एम-1, साई शरबती, अभयपुरी लाइम, करीमगंज लाइम अदि हैं. जिसमें भारत में कागजी नीबू की खेती अधिक की जाती है. क्योंकि कागजी किस्म के नींबू में 52 फीसद रस पाया जाता है.
कितनी होगी कमाई (How Much Will You Earn)
नींबू का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसे एक बार लगाने पर करीब 10 साल तक पैदावार मिलती है. यह साल भर फल देने वाली फसल होती है, एवं एक पेड़ से करीब 30-50 किलो नींबू प्राप्त होता है. यदि आप एक एकड़ में नींबू की खेती करते हैं तो इसमें करीब 4-5 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते हैं.
Share your comments