1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business Idea: ये बिजनेस 25000 रुपए की लगात में देगा लाखों का मुनाफा, जानिए कैसे?

इस खास बिजनेस को आप बस 25,000 रुपये सालाना निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. इससे आप औसतन 1.75 लाख रुपये महीने की कमाई (Profitable Business) हो सकती है. आज हम आपको मछली पालन (Fish Farming) के व्यवसाय के बारे में बताएंगे, जो सच में बहुत लाभदायक है.

प्राची वत्स
मछली पालन
मछली पालन

आज के समय में महंगाई और लोगों की मांग, दोनों बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में सिर्फ एक व्यवसाय पर निर्भर रहना परेशानी में डाल सकता है. अगर महामारी की बात करें, तो इस दौरान अधिकतर लोगों के मन में नौकरी खोने का डर होता है.

ऐसे में अगर खुद का रोजगार हो, तो चिंता थोड़ी कम हो जाती है. अगर आप भी कम पैसे में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक जबरदस्त  बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं.

इस खास बिजनेस को आप बस 25,000 रुपये सालाना निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. इससे आप औसतन 1.75 लाख रुपये महीने की कमाई (Profitable Business) हो सकती है. आज हम आपको मछली पालन (Fish Farming) के व्यवसाय के बारे में बताएंगे, जो सच में बहुत लाभदायक है. ठंढ में मछली की बढ़ती डिमांड ने इस व्यवसाय की मांग को और अधिक बढ़ा दिया है.  

मछली पालन के लिए मिल रही ट्रेनिंग

मछली पालन (Fisheries) भी आजकल बहुत बढ़िया मुनाफा दे रहा है. कई अलग-अलग राज्यों में फिशरीज के लिए किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. झारखण्ड सरकार ने अपने राज्य ने मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. किसान इस ट्रेनिंग के बाद इस व्यवसाय में महज 25 हजार रुपये लगाकर मुनाफा कमाने लगते हैं. इसके लिए आपके पास कुछ तकनीक और जगह होनी चाहिए.

इसके तहत मछुआरों के लिए बीमा योजना और सब्सिडी भी सरकार की तरफ से मिलती है.मछली पालन एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपको कम खर्च के साथ बेहतरीन मुनाफा मिलता है. सरकार भी मछली पालन के व्यवसाय को बढ़ावा (Fisheries Business) दे रही है. मछली पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे कृषि (Agri) का दर्जा भी दिया है. राज्य सरकार मछली पालन करने वाले किसानों को इंटरेस्ट फ्री लोन की सुविधा दे रही है.

बायोफ्लॉक तकनीक का करें इस्तेमाल

फिशरीज बिजनेस के लिए Biofloc Technique एक बैक्टीरिया का नाम है. इस तकनीक के जरिए मछली पालन का बिजनेस बहुत आसान हो जाता है. इसमें बड़े-बड़े (करीब 10-15 हजार लीटर के) टैंकों में मछलियों को डाला जाता है. इन टैंकों में पानी डालने, निकालने, उसमें ऑक्सीजन देने आदि की अच्छी खासी व्यवस्था होती है. बायोफ्लॉक बैक्टीरिया मछली के मल को प्रोटीन में बदल देता है, जिसे मछलियां वापस खा लेती हैं, इससे एक-तिहाई फीड की बचत होती है. पानी भी गंदगी होने से बची रहती है. अगर खर्च की बात करें, तो आप 7 टैंक से अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो इन्हें सेटअप करने में करीब 7.5 लाख रुपये का खर्च आएगा. हालांकि, आप तालाब में मछली पालकर भी मोटी कमाई कर सकते हैं.

कम निवेश में अधिक मुनाफा

अगर आप भी मछली पालन का व्यवसाय कर रहे हैं या फिर इसे शुरू करने की चाह (Start own business) है, तो इसकी आधुनिक तकनीक को अपनाकर बंपर मुनाफा भी कमा सकते हैं. मछली पालन के लिए इन दिनों बायोफ्लॉक तकनीक (Fish Farming Business by Biofloc Technique) काफी मशहूर हो रही है. कई लोग इस तकनीक का इस्तेमाल करके लाखों में कमाई कर रहे हैं.

मछली पालन का बिजनेस आजकल बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा है. सरकार की मदद से शुरू किए जाने वाले इस बिजनेस में 2 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी होती है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार भी कई सुविधाएं देती हैं. आप जिस राज्य में इसे शुरू करना चाहते हैं, वहां से मत्स्य संबंधित कार्यालय में पूछताछ कर सकते हैं.

English Summary: Top Business Idea: Get a bumper profit of 2 lakhs in an annual cost of Rs 25000 Published on: 05 January 2022, 10:52 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News