आज हम सब अपने आस-पास बहुत से कुत्तों को देखते हैं. कुछ तो इतने प्यारे होते हैं कि दिल एक बार उनके पास जाकर उनसे खेलने को करता ही है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन प्यारे लगने वाले पपीस (Pappies) और कुत्तों का आप बिजनेस भी कर सकते हो. जिससे आपकी कमाई तो लाखों में होगी ही साथ ही इन प्यारे डॉग्स के साथ रहने का मौका भी मिलेगा.
कितना बड़ा है बाज़ार और कैसे कर सकते हैं सेल
भारत ही नहीं डॉग्स का यह व्यवसाय पूरे विश्व में बहुत तेज़ी से उभरता हुआ बाज़ार है. अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं तो इसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है. आज के समय में कई करोड़ के इस व्यवसाय में प्रतिदिन लाखों डॉग्स खरीदे और बेचे जाते हैं. जिनकी कीमत भी अच्छी मिलती है. अगर इनके बेचने की बात करें तो यह अब बहुत ही सरल होता जा रहा है. आप सबसे पहले तो इनके खुद के बाज़ार निर्धारित होते हैं जहां पर जाकर आप इनको बेच सकते हो. लेकिन अब यह काम ऑनलाइन भी बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. यह आपको शुरू में हो सकता है कम मुनाफा दे लेकिन बाज़ार में आपकी विश्वसनीयता आपके बिजनेस को आगे ले जाने में बहुत मददगार साबित होगी.
यह भी देखें- कुत्तों में बीमारी के लक्षण और बचाव, जानिए क्या है आसान तरीके
किस नस्ल के डॉग्स सबसे ज्यादा किये जाते हैं पसंद
भारत में इन डॉग्स को नस्ल के अनुसार खरीदा और बेचा जाता है. कुछ लोग इनको घर की सुरक्षा तो कुछ लोग इनको Good Looking के कारण ही खरीदते हैं.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली नस्ल निम्न हैं-
लैब्राडोर- भारत में लैब्राडोर बहुत पसंद किये जाने वाले डॉग्स में से एक है. बाज़ार में इनके पपी की कीमत 5 से 10 हजार के बीच होती है.
जर्मन शेफर्ड- यह डॉग्स बाज़ार में आपको 5 से 25 हजार के बीच में आसानी से मिल जाते हैं.
बुल डॉग- यह डॉग्स अधिकतर लोग सुरक्षा के लिए ही खरीदे हैं. बाज़ार में इनकी कीमत 15 से 60 हजार तक होती है.
माल्टीज नस्ल के डॉग्स- यह देखने में बहुत ही प्यारे और साइज़ में बहुत ही छोटे होते हैं. यह अपनी क्युटनेस के कारण ही सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं. बाज़ार में इनकी कीमत 30 हजार से लेकर 1 लाख तक होती है.
पग डॉग्स- यह भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने वाला डॉग है. आपको बाज़ार में इनकी की अच्छी कीमत मिलती है. यह 30 हजार से 2 लाख तक के बेचे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कुत्ते पालन में रखें विशेष सावधानी, पालने से पहले जाने पूरी जानकारी
इनके अलावा भी बहुत सी नस्लें बाज़ार में उपलब्ध हैं. जिनके पैसे भी आपको बहुत अच्छे मिलते हैं. भारत में विदेशी डॉग्स का बाज़ार भी बहुत बड़ा है. यहां इनकी कीमत भी बहुत अच्छी मिलती है. डॉग्स के शौक़ीन मालिक कभी-कभी तो किसी भी कीमत को देने को तैयार रहते हैं अगर उनकी पसंद की नस्ल आपके पास उपलब्ध होती है.
Share your comments