भारत में समय-समय पर मौसम में बदलाव देखने को मिलता है, अभी देश में मानसूनी सीजन चल रहा है, जिसकी अवधि लगभग 4-5 महीने की मानी जाती है, ऐसे में देश के कई राज्य बारिश की चपेट में हैं. लोगों को रोजाना काम के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है.
अब तो कोरोना महामारी के बाद देश के सभी स्कूल भी खुल चुके हैं. बारिश से बचने के लिए केवल छाते और रेनकोट का सहारा लिया जा सकता है, छाता न सिर्फ बारिश से बचाने का काम करता है बल्कि धूप से भी बचाता है. ऐसे में आप इस मानसूनी सीजन में छाता और रेनकोट का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको मोटा मुनाफा होगा.
कैसे शुरू करें छाते व रेनकोट का बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको न्यूनतम 5000 रूपए से 10000 रूपए तक का निवेश करना होगा, यह निर्भर करता है कि आप कितने बड़े स्तर पर बिजनेस करना चाहते हैं. आपको बाजार से इसके लिए कच्चा माल लाना होगा, जिसके बाद छाते व रेनकोट को मशीन के द्वारा तैयार किया जा सकता है.
इसके अलावा आप सीधे थोक बाजार से बना हुआ तैयार माल खरीद सकते हैं, जिसे छोटे से बड़े स्तर पर दुकान लगाकर या ऑनलाइन माध्यम से बेच सकते हैं. बता दें कि इस व्यवसाय के जरिए आपको 20 से 25 फीसदी तक का गारंटी मुनाफा होगा.
छाते तथा रेनकोट ऐसे बेचें
यदि आप दुकान लगाने में अस्मर्थ है तो आप ऑनलाइन माध्यम जैसे कि Amazon , Flipkart, Myntra या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में प्रचार कर अपना सामान बेच सकते हैं. जिसमें कोई अलग से खर्च भी नहीं आएगा.
यह भी पढ़ें : Seasonal Business Idea: इस सीजन में शुरू करें ये बिजनेस, घर बैठे मिलेगा पैसा
रेनकोट को यहां बेचे
आप छाते व रेनकोट बेचने के लिए बाजार में कहीं भी दुकान या तंबू लगा सकते हैं, रेनकोट के लिए सबसे अच्छा रहेगा कि आप स्कूल व ऑफिस के आसपास दुकान खोल लें, क्योंकि स्कूली बच्चों को बारिश से बचने के लिए रेनकोट ज्यादा कारगर साबित होता है ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों के पास पुस्तकों से भरा बैग होता है और रेनकोट पूरा पहनने से बच्चे तथा बैग दोनों भीगने से बच जाते हैं. तो वहीं ऑफिस कर्मचारी जो कि खासकर बाइक से सफर करते हैं उनके लिए भी बारिश से बचने के लिए रेनकोट ही कारगर होता है.
Share your comments