भारतीय बाजार में कृषि-व्यवसाय (Agribusiness) का बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है. यह वह क्षेत्र है, जिसकी मांग बाजार में हमेशा रहती है. इसके साथ ही मुर्गी पालन (Poultry Farming) बिजनेस तमाम व्यवसायों की अपेक्षा सबसे तेजी से बढ़ने वाले व्यवसाय़ है.
यह सबसे अधिक लाभदायक कृषि व्यवसाय में से एक है. वहीँ मुर्गी पालन बिजनेस उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो एक सफल कृषि-व्यवसाय में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. यह बिजनेस आप 50,000 रूपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च कर अपना शुरू कर सकते हैं.
जानिए कितना खर्च आयेगा (Know How Much It Will Cost)
अगर आप छोटे स्तर पर पोल्ट्री फार्म शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 50,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च करना होगा. वहीँ अगर आप बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें आपको लगभग 1.5 लाख रूपये से 3.5 लाख रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा कई सरकारी योजना भी हैं, जो इसे शुरू करने के लिए अनुदान भी दे रही हैं. जिससे आप आसानी से लोन प्राप्त कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
सरकार देगी 35 फीसदी सब्सिडी (Government will give 35 percent subsidy)
पॉल्ट्री फार्म के बिजनस के लोन पर सब्सिडी करीब 25 फीसदी होती है. वहीं, SC ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 फीसदी तक हो सकती है. बता दें कि इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसमें कुछ रकम खुद लगानी होती है और बाकी की बैंक से लोन मिल जाएगा.
मार्केटिंग (Marketing)
पोल्ट्री उत्पादों का विपणन बहुत आसान है. दुनिया के लगभग सभी जगहों पर पोल्ट्री उत्पादों का एक स्थापित बाजार है. तो आप आसानी से अपने नजदीकी स्थानीय बाजार में उत्पादों को बेच सकते हैं.
सालाना 14 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई (Earning More Than Rs 14 Lakh Annually)
मुर्गी पालन के बिजनेस मुनाफा प्राप्त करने के लिए एक अच्छा व्यवसाय है, जिसमें यदि आप 1500 मुर्गियों से शुरुआत करते हैं, तो इन 15000 मुर्गियों से लगभग 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं. जिन्हें आप थोक भाव में बेच सकते हैं. बता दें कि एक अंडा 6.00 रुपये की दर से बेचते हैं, तो आपको सालाना 14 लाख रुपए से अधिक का मुनाफा प्राप्त होगा. यानि आप सालभर में सिर्फ अंडे बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Share your comments