तेल का उपयोग स्वादिष्ट व्यंजन से लेकर कई तरह की दवाओं में होता है. इसी कारण से भारतीय बाजार में खाद्य तेल (Edible oil in indian market) की मांग सबसे अधिक होती है और साथ ही बाजार में तेल की कीमत उच्च होती है.
अगर आप गांव में रहते हैं, तो आप ने ऑयल मिल तो देखी ही होगी. यदि आप भी कम लागत में एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ऑयल मिल का बिजनेस (oil mill business) आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
तो आइए इस लेख में ऑयल मिल का बिजनेस (oil mill business) कैसे शुरू करें और कितनी लागत के साथ शुरू किया जा सकता है. इन सब बातों को विस्तार से जानते हैं...
ऐसे शुरू करें ऑयल मिल बिजनेस (Start oil mill business like this)
जैसा कि आप जानते हैं, हमारे देश में तेल का बिजनेस एक मुनाफे का बिजनेस होता है. इसलिए आप चाहते हैं तो इसे छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ जरूरी तैयारियों को करना होगा, जिसके बाद आप तेल का सफल व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दी गई जरूरतों की आवश्यकता होगी.
- व्यापार शुरू करने के लिए पूंजी की जरूरत
- तेल मिल के लिए FSSAI का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
- कच्चा माल
- तेल निकालने के लिए मशीनरी
- तेल को एकत्रित करने के लिए प्लास्टिक की बोतलें या फिर आप टीन के कनस्तर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
तेल के बिजनेस में लागत (cost of oil business)
अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो आपको लगभग 2 से 3 लाख रुपयों की जरूरत पड़ेगी. जिसमें आप एक रूम में करीब (20X30 फीट) तेल के पौधे लगाकर शुरुआत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेः गांव में कम निवेश में इन 10 बिजनेस को शुरू करें, कमाएं ज्यादा लाभ
तेल निकालने के लिए इन मशीनों को करें इस्तेमाल (Use these machines to extract oil)
एडिबल ऑयल expeller मशीन (Edible oil expeller machine)
इस मशीन में बीजों को एक साथ डालकर प्रेस कर तेल निकाला जाता है. यह एक सरल विधि है. इस विधि से तेल और खली दोनों अलग हो जाती है. आप बाजार में खली को बेचकर भी लाभ कमा सकते हैं. क्योंकि खली का उपयोग लोग पशुओं के चारे के रूप में और खाद के तौर पर भी करते हैं. भारतीय बाजार में एडिबल ऑयल expeller मशीन की कीमत (edible oil expeller machine price) लगभग डेढ़ लाख से 2 लाख के बीच उपलब्ध है.
ऑयल फिल्टर मशीन (oil filter machine)
इस मशीन में तेल को फिल्टर करके पैकेजिंग के तौर पर तैयार किया जाता है. यह मशीन भारतीय बाजार में बेहद किफायती है. इसके अलावा लोगों को तेल मील में और भी मशीनों की आवश्यकता होती है. जैसे कि तेल की बोतल या टीन को सील करने के लिए मशीन और तेल का वजन मापने के लिए मशीन आदि.
Share your comments