खेती किसानी में मेहनत भले ही ज्यादा लगती है, लेकिन यह ऐसा प्रॉफिटेबल बिजनेस है, जिसमें आपको अपनी लागत से ज्यादा पैदावार मिलती है, इसलिए यदि आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आप खेती से जुड़ा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
यदि आपको कोई आइडिया नहीं समझ आ रहा है, तो हम आपको अच्छा और मुनाफेदार आइडिया बताने जा रहे हैं, जिससे आप एक महीने में लाखों रुपए घर बैठे अर्जित कर सकते हैं. बांस की खेती आज के समय में एक अच्छा और बेहतरीन विकल्प खेती के लिए साबित हो रहा है, इसलिए ज्यादा पैसा कमाने की चाहत ररखने वाले बांस की खेती कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आइये जानते हैं बांस की खेती से आप कैसे और कितना पैसा कमा सकते हैं.
बांस की खेती (Bamboo Cultivation)
बांस एक ऐसी फसल, जिसके एक बार लगने पर करीब 40 साल तक बांस की पैदवार होती है. बांस की खेती में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगानी पड़ती है. इसके अलावा बांस की खेती के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है.
बाज़ार में मांग (Market Demand)
बांस एक ऐसी फसल है, जिसके इस्तेमाल से विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे लकड़ी के बने सामान, कागज की फैक्ट्री एवं कार्बोनिक कपडे बनाने के लिए भी अधिक मात्रा में किया जाता है. बांस का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने के लिए भी बहुत अधिक किया जाता है. इसके अलावा बांस से बने सजावट के सामान, गिलास, लैंप आदि चीजें भी बनती हैं जिनकी मांग बड़े – बड़े शहरों में बहुत रहती है.
इसे पढ़ें - Mushroom Business 2022: सिर्फ 5 से 6 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
वर्तमान समय में बांस से बनी हुई चीजों का इस्तेमाल बहुत बढ़ रहा है, क्योंकि बांस के बने सभी वास्तु से पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, साथ हमारी सेहत पर भी. बांस से बने कुछ उत्पादों में से एक है बांस की बोतल, जिसकी डिमांड आज कल बाज़ार में बहुत बढ़ रही है. बांस से बनी हुई बोतल में रखा हुआ कोई भी तरल पदार्थ विषेला नहीं होता है. ऐसे में यदि आप बांस के बने प्रोडक्ट बनाते हैं, तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
बांस बिजनेस के लिए कितना निवेश करना होगा (How Much Investment Will Be Required For Bamboo Business)
बांस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसमें मात्र शुरुआत में 2 लाख रूपए का खर्च आता है. इसके साथ ही आप चाहें, तो किसी भी ऑनलाइन साईट पर अपना अकाउंट बनवा आकर बांस के बने प्रोडक्ट को अच्छी कीमत में बेच सकते हैं.
Share your comments