अधिक कमाई के लिए ज्यादातर लोग गांव को छोड़कर शहरों में नौकरी करने लगते हैं. लेकिन फिर वह नौकरी करके मोटी कमाई नहीं कर पाते हैं. अगर आप अपने गांव में ही रहकर कम लागत में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. दरअसल, आज हम आपके लिए गांव के ऐसे कम बजट के टॉप 5 बिजनेस आइडिया (Low Cost Business Ideas) लेकर आए हैं, जो कम लागत में नौकरी से कहीं अधिक पैसा कमाकर देंगी.
बता दें कि जिन बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं, वह खेती किसानी से जुड़े हैं. ऐसे में आइए इन कम बजट वाले टॉप पांच बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं...
फर्टिलाइजर और सीड स्टोर (Fertilizer and Seed Store)
हम सभी जानते हैं कि किसानों को खाद और बीज की जरूरत रहती हैं, लेकिन देखा जाए तो हर गांव में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. अगर आप अपने गांव में खाद और बीज का बिजनेस शुरू (Fertilizer and seed business started) करना चाहते हैं, तो अपने गांव या कस्बे में फर्टिलाइजर और सीड स्टोर (Fertilizer and Seed Store) खोल सकते हैं. इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी (Subsidy) का लाभ भी उठा सकते हैं. आप इस बिजनेस की शुरुआत कम लागत से कर सकते हैं.
शहरों में उपज बेचना (Selling Produce in Cities)
अक्सर गांव या मंडी में बेचने में उपज की अच्छी कीमत नहीं मिल पाती है. ऐसे में आप सीधे घर-घर जाकर शहर में अपनी उपज बेच सकते हैं. इस बिजनेस के शुरुआत में मेहनत करनी होगी, लेकिन कम समय में अच्छा कस्टमर बेस बन जाएगा. बता दें कि आप शहर में आलू, प्याज से लेकर शुद्ध घी, छाछ, दूध और सब्जियां आदि सरलता से बेच सकते हैं.
आर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming)
आज के समय में लाइफस्टाइल काफी बदल गई हैं. ऐसे में लोग अपने स्वास्थ्य को बनाएं रखने के लिए ऑर्गेनिक फल और सब्जियां खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके लिए लोग ज्यादा कीमत भी आसानी से दें देते हैं. अगर आप इसकी शुरुआत आधे एकड़ से कर सकते हैं, तो आप डिमांड के साथ पैदावार बढ़ा सकते हैं.
कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage)
अक्सर गांव और कस्बों में फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं, क्योंकि वहां कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं मिलती है. बता दें कि इसमें खर्च अन्य बिजनेस के मुकाबले ज्यादा होता हैं, लेकिन इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है. ऐसे में आप छोटे लेवल पर कोल्ड स्टोरेज शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गांव में रहकर शुरू करें ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
मिल्क सेंटर (Milk Center)
गांव में अधिक लोग पशुपालन और खेती से जुड़े रहते हैं. हर किसान के पास गाय या भैंस जरूर होती है, इसलिए आप दूध केंद्र का बिजनेस (Milk Center Business) शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीक डेयरी फार्म से संपर्क करके टाईअप करना होगा.
Share your comments