1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Village Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

Village Business Idea: मौजूदा समय में अगर आप अपने गांव में रहकर ही अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है. दरअसल, गांव में खुद का बिजनेस करना एक मुनाफे का सौदा है. ऐसे में आइए जानते हैं गांव के लोगों के लिए कुछ बेहतरीन व्यवसाय के आइडिया/Business Idea जिससे वह मोटी कमाई कर सके.

KJ Staff
शुरू करें गांव में ये 3 बिजनेस, होगी मोटी कमाई
शुरू करें गांव में ये 3 बिजनेस, होगी मोटी कमाई

Small Business Idea: अक्सर गांव के लोग शहर आकर नौकरी या खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि शायद गांव में खुद का व्यवसाय शुरू करने से मुनाफा नहीं होगा. अगर आप गांव में रहते हैं और आप भी ऐसी सोच रखते हैं, तो आप एकदम गलत सोच रहे हैं, क्योंकि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. जी हां, मौजूदा समय में गांव में खुद का व्यवसाय/Village Business Idea शुरू करना एक मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. इसी क्रम में आज हम गांव के लोगों के लिए तीन बेहतरीन बिजनेस आइडिया/ Business Idea लेकर आए हैं, जिन्हें गांव के लोग बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं. इन व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होगी. यानी आप गांव में रहकर कम लागत में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं.

सभी जानते हैं कि आज के समय में कृषि का दायरा काफी अधिक बढ़ चुका है. आज लोग खेती बाड़ी/Khetibadi से ही इतना अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं कि उन्हें कोई और नौकरी करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है.

गांव में रहकर शुरू करें ये तीन बिजनेस

अगर खेती बाड़ी की बात करें, तो इसमें 2 चीजों की बहुत ही अहम भूमिका है. पहला सीड स्टोर/Seed Store और दूसरा कोल्ड स्टोरेज/Cold Storage है. बस आपको इनका ही व्यवसाय शुरू करना है. अगर आप गांव से ही रहकर व्यवसाय/Village Business Idea शुरू करना चाहते हैं, तो इन व्यवसाय को अपना सकते हैं. यह आपको अच्छा खासा मुनाफा देंगे, तो चलिए इन व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.  

सीड स्टोर/Seed Store

अधिकतर गांव के लोग खेती बाड़ी ही करते हैं ऐसे में किसानों को खेती के लिए खाद और बीज की जरूरत रहती है. अगर आप गांव या फिर कस्बे में रहते हैं, तो आप फर्टीलाइजर और सीड स्टोर/Seed Store खोल सकते हैं. खास बात यह है कि आप सरकार की तरफ से खाद और बीज पर मिलने वाली सब्सिडी का फायदा भी सकते हैं. इसके जरिए आप आसानी से व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इससे आपको लाखों की कमाई हो सकती है.

कोल्ड स्टोरेज/Cold Storage

अक्सर गांव के आस-पास या फिर दूर-दूर तक कोल्ड स्टोरेज/Cold Storage की सुविधा नहीं मिलती है. ऐसे में किसानों के फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं. अगर आप गांव में रहकर व्यवसाय करना चाहते हैं, तो अपना कोल्ड स्टोरेज/Cold Storage शुरू कर सकते हैं. हालांकि इसमें लागत थोड़ी ज्यादा लगेगी, लेकिन आपको इस व्यवसाय से रिटर्न भी बहुत अच्छा प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें: ऐसे शुरू करें जूट बैग बनाने के व्यवसाय, हर महीने होगी बंपर कमाई

खाद बीज की दुकान/Khad Beej Shop

अगर आप गांव में खाद बीज की दुकान खोलते हैं, तो आप कम समय में ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले प्रशिक्षण लेना होगा. उसके बाद आप खाद-बीज लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ताकि आप खाद बीज की दुकान का बिजनेस/ fertilizer seed shop business अच्छा से कर सके.  

English Summary: Village Business idea for the people of the village Rural Business Idea How to start business in village fertilizer seed shop business Published on: 16 February 2024, 11:51 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News