1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Village Business Idea: गांव में आसानी से शुरू करें ये टॉप-5 बिजनेस, रोजाना होगी हजारों की कमाई!

अगर आप अपने गांव में रहकर खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसाय से भी लाभ कमाना चाहते हैं, तो आप इन 5 कम बजट वाले बेहतरीन बिजनेस को अपना सकते हैं. इसके लिए आपको न तो अधिक मेहनत करने की जरूरत है और न ही अधिक निवेश करने की.

लोकेश निरवाल
Village Business Idea
Village Business Idea

Top 5 Business Ideas - गांव में रहने वाले लोगों के लिए कृषि प्रमुख व्यवसाय होता है. लेकिन देखा जाए तो आज के इस दौर में गांव में अब सिर्फ कृषि नहीं, बल्कि अन्य व्यवसाय से भी लोग अधिक लाभ कमा रहे हैं. कुछ लोग तो खेती-किसानी के साथ-साथ बिजनेस भी करते हैं. अगर आप भी अपने गांव में रहकर ही खेती-किसानी के अलावा एक अच्छा चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये 5 बेहतरीन बिजनेस काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं. बता दें कि इन बिजनेस के लिए आपको न अधिक मेहनत करनी है और न ही अधिक निवेश करने की जरूरत है.

जिन 5 बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं. उन्हें आप अपने बजट के मुताबिक अपने घर या फिर एक छोटी सी दुकान से शुरू कर सकते हैं और इन व्यवसाय के लिए आपको अधिक पढ़ें-लिखे होने की भी जरूरत नहीं हैं. आइए इन बिजनेस आइडिया के बारे में जानते हैं-

गांव में रहकर शुरू करें ये 5 बिजनेस

दूध की होम डिलीवरी का बिजनेस

अगर आप गांव में रहते हैं, तो आपको पता ही होगा कि गांव के ज्यादातर लोग अपने घरों में गाय-भैंस को पालते हैं, जिनके दूध की मांग गांव और शहर, दोनों में बहुत अधिक होती है. ऐसे में आप खुद शहर में जाकर दूध की होम डिलीवरी करते हैं, तो इसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. चाहें तो आप अपनी दूध की डेयरी खोलकर भी अपने गांव में अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह ऐसा व्यवसाय है, जिससे सालभर इनकम होती है.

गाड़ी धोने का बिजनेस

आज के समय में लगभग सभी के घरों में वाहन हैं. लेकिन अपने काम में अधिक बिजी होने के चलते वह अपने दो पहिया व चार पहिया वाहन की सही तरह से सफाई नहीं कर पाते हैं. इस कार्य के लिए वह गाड़ी धोने वाले के पास अपने वाहन की सफाई करवाते हैं. ऐसे में आप अगर इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो हर दिन अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप अगर हाइवे या फिर मार्केट रोड़ पर करते हैं, तो आप इसे और भी अधिक कमाई कर सकते हैं.

चाय की दुकान का बिजनेस

गांव हो या फिर शहर ज्यादातर लोगों को चाय पीने का शौक होता है. गांव में तो अक्सर लोग चाय की छोटी दुकान पर अखबार पढ़ने के लिए ही निकल जाते हैं और फिर अपने दोस्तों के साथ चाय पीते-पीते बातें करते हैं. अगर आप पार्क या फिर भीड़-भाड़ वाले स्थान पर चाय की छोटी सी दुकान खोलते हैं. तो इसे आप रोजाना हजारों की कमाई कर सकते हैं.

पंचर और हवा भरने का बिजनेस

यह एक ऐसा बिजनेस है, जो कभी बंद ही नहीं हो सकता है. दरअसल,  आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति के पास वाहन हैं और उसमें आए-दिन कुछ न कुछ परेशानी आती ही रहती है. जैसे कि कभी टायर पंचर होना, हवा निकलना आदि. वहीं, अगर आप पंचर और हवा भरने की दुकान मार्केट या फिर हाईवे पर खोलते हैं, तो इसे आप रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं.

सब्जी का बिजनेस

गांव की सब्जियों की मांग शहरों में अधिक होती है और लोग इनके उच्च दाम देने के लिए भी तैयार रहते हैं. वहीं अगर आप अपने खेत की ताजा सब्जी को खुद शहर की मंडी या फिर बाजार में बेचते हैं, तो आपको अच्छे दाम प्राप्त होंगे. इस तरह से आप अपना खुद का सब्जी बेचने का बिजनेस भी शुरू कर कमाई कर सकते हैं.

English Summary: Top 5 Business Ideas in Village Low Budget Business Agricultural Business idea Published on: 10 October 2023, 12:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News