1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Rural Business Idea: ग्रामीण क्षेत्र के युवा कम लागत में शुरू करें यह बिजनेस, होगी मोटी कमाई

गाँव में रहने वालों के लिए पैसा कमाने के कम विकल्प होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, जिन्हें घर बैठे आसानी से शुरू किया जा सकता है. इन बिजनेस से आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. तो चलिए आपको इन बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं

स्वाति राव
Buisness Idea
Buisness Idea

गाँव में रहने वालों के लिए पैसा कमाने के कम विकल्प होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, जिन्हें घर बैठे आसानी से शुरू किया जा सकता है. इन बिजनेस से आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. तो चलिए आपको इन बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं

आटा चक्की (Flour Mill)

ग्रामीण क्षेत्रों में आटा मिलों के लिए अनाज की कोई कमी नहीं होती है. यहां लोग बाजारों से पैकेट वाला आटा कम ही खरीदते हैं, इसलिए आटा चक्की का बिजनेस करना बहुत ही लाभदायक है. इसमें आप गेहूं के साथ-साथ मक्का, जई, जौ, ज्वार, और मसाले जैसे हल्दी, मिर्च इत्यादि भी पीस सकते हैं.

कपड़ों की दुकान (Clothing Store)

अक्सर गांव के लोगों को कपड़े खरीदने के लिए बड़े शहरों की तरफ जाना पड़ता है, लेकिन अगर आप गांव में कपड़ों की दुकान खोल लेते हैं, तो इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इस बिजनेस में आपको नवीनतम फैशन, डिजाइनर कपड़ों को बेचना होगा.

जैविक सब्जियां / फल  (Organic Vegetables/Fruits)

बाजार में जैविक फल और सब्जियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. गांवों और छोटे शहरों के पास रहने से उत्पाद को उगाने और इसका बिजनेस शुरू करने का एक अच्छा व्यावसायिक अवसर मिलता है. हालांकि, इस व्यवसाय को शुरू करना आसान नहीं है और उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि भूमि या किसानों के साथ अनुबंध की आवश्यकता होती है.

यह खबर भी पढ़ें - Business Ideas: सरकार की मदद से शुरू करें खुद का बिजनेस, होगी मोटी कमाई!

जूस की दुकान (Juice Shop)

इसके अलावा जूस की दुकान खोलने का एक अच्छा विकल्प है. आप अपने ही गांव में घर के आस पास फलों और जूस की दुकान लगा सकते हैं. इससे आपको अच्छी आमदनी प्राप्त हो सकती है.   

English Summary: rural business idea: youth of rural area start this business at low cost, will earn big Published on: 14 October 2021, 05:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News