अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और आप एक ऐसे व्यवसाय की तलाश कर रहे हैं जिसके द्वारा आप कम निवेश करके अच्छी आय अर्जित कर सकें, तो आप Post offica franchisa स्कीम (के लिए आवेदन कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 89 फीसद सहित देशभर में 1.55 लाख से अधिक डाकघर हैं, लेकिन बढ़ती आबादी के बीच डाकघर की मांग लगातार बढ़ रही है. हालांकि, भारत में अभी भी कुछ स्थान ऐसे हैं जहां एक भी डाकघर नहीं है. ऐसे में डाक विभाग ने Post offica franchisa स्कीम शुरू की है जो किसी के लिए भी आय का एक अतिरिक्त स्रोत साबित हो सकता है. बता दें, कि इसके लिए 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अपने राज्य या शहर में Post offica franchisa को शुरू कर सकता है. यहां तक कि 8वीं पास व्यक्ति भी Post offica franchisa को शुरू कर सकता है.
कितना करना होगा निवेश ?
पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी पाने के लिए, आपको 5000 रुपए की सुरक्षा राशि (Sacurity Monay) जमा करनी होगी, जिसके बाद पोस्ट ऑफिस आपको आपके काम के अनुसार कमीशन प्रदान करेगा.
इसके अलावा, आपको फॉर्म भरकर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा. इस फ्रैंचाइज़ी को प्राप्त करने के बाद आप डाक टिकट, स्पीड पोस्ट लेख, मनी ऑर्डर, स्टेशनरी आदि जारी कर पाएंगे.
Post offica franchisa के प्रकार (Typas of Post Offica Franchisa)
इंडिया पोस्ट एक फ्रैंचाइज़ी योजना के माध्यम से दो प्रकार की फ्रैंचाइज़ी जी प्रदान करता है.
-
जिन क्षेत्रों में डाक सेवाओं की मांग है, वहां फ्रैंचाइज़ी आउटलेट्स के माध्यम से काउंटर सेवाएं
-
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल एजेंटों के माध्यम से डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री.
ये खबर भी पढ़े: Free में प्राप्त कर सकते हैं Aadhaar केंद्र की फ्रेंचाइजी, जानिए लाइसेंस कैसे मिलेगा?
आयु सीमा (Aga limit)
इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता (Aducation Aligibility)
आवेदक एक मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना चाहिए.
इसमें मिलने वाली कमीशन
डाक विभाग के फ्रैंचाइज़ी भागीदार बनने पर आवेदक को आउटलेट पर बेची जाने वाली सेवाओं और उत्पादों की बिक्री पर विभाग से कमीशन मिलना शुरू हो जाएगा.
विभाग द्वारा दिया जाने वाला कमीशन
-
प्रति पंजीकृत पोस्ट आर्टिकल बुक (Par Ragistarad Post Articla Bookad) पर - 3 रुपए
-
प्रति स्पीड पोस्ट (Par Spaad Post) पर - 5 रुपए
-
100 से 200 रुपए तक के मनी ऑर्डर (Mini.Monay Ordar) पर - 3.50 रुपए
-
200 रुपए से अधिक मनी ऑर्डर (Max.Monay Ordar) पर - 5 रुपए
-
डाक टिकट, पोस्टल स्टेशनरी, मनी ऑर्डर फॉर्म के लिए - 5 फीसद कमीशन
ये खबर भी पढ़े: Low Investment Business ideas: कम निवेश में ज्यादा मुनाफा देने वाले ऐसे 5 बिज़नेस आइडियाज
Share your comments