1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

प्लांट नर्सरी बिजनेस से हो सकती अच्छी कमाई, कम लागत में ऐसे होगा ज्यादा मुनाफा

बढ़ती महंगाई और इस बदलते दौर में आजकल हर कोई नौकरी के साथ-साथ अपना काम भी करना चाहता है ऐसे में काम करने के अनेक विकल्प आपको मिल जाएंगे जिसमें एक विकल्प नर्सरी का भी शामिल है भारत में नर्सरी व्यवसाय शुरू करके पर्यावरण की रक्षा करते हुए पैसा कमा सकते हैं.

राशि श्रीवास्तव
प्लांट नर्सरी बिजनेस
प्लांट नर्सरी बिजनेस

भारत में आधुनिकता और विकास के नाम पर हरियाली को खत्म किया गया लेकिन समय के साथ लोगों को समझ आने लगा है कि बिना पेड़-पौधों के जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है यही कारण है कि सरकार भी तमाम तरह के पौधारोपण अभियान चलाती है साथ ही लोगों में भी पौधे लगाने और बागवानी का शौक पनप रहा है ऐसे में नर्सरी शुरू करना एक बेहतरीन बिजनेस है कम लागत में नर्सरी शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैंऐसे में नर्सरी के बिजनेस की जानकारी दे रहे हैं. 

प्लांट नर्सरी बिजनेस- प्लांट ऐसी जगह होती है जहां बीज से विभिन्न प्रकार के छोटे पौधे तैयार किए जाते हैं जब तक यह पौधे बिक नहीं जाते तब तक नर्सरी में ही ध्यान रखते हैं नर्सरी में तमाम तरह के पौधे जैसे सजावटी पौधेऔषधीय पौधेसब्जियों के पौधेफूल के पौधे आदि होते हैं. जब पौधे खेतों या गमलों में लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं तब इन्हें बेचते हैं. 

प्लांट नर्सरी बिजनेस के प्रकार

1. स्ट्रैच प्लांट नर्सरी– यह नर्सरी बिजनेस का सबसे छोटा रूप है. इसमें घरों और ऑफिस की सजावट के लिए लगाए जाने वाले पौधे बेचे जाते हैं. इसे काफी कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. 

2. कॉमर्शियल नर्सरी– इस नर्सरी में बड़ी संख्या में पौधे तैयार होते हैं. यहां तैयार किए जाने वाले पौधे पर बीज किसानों को खेती के उद्देश्य से बेचे जाते हैं. हालांकि इस नर्सरी को शुरू करने में निवेश ज्यादा करना होता है.

3. लैंडस्केप प्लांट नर्सरी– इसे मुख्य तौर पर एक सर्विस कहा जाता है जिसके तहत नर्सरी में ग्राहकों को बागवानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है फिर ग्राहक के घरों में उपलब्ध बगीचे में उसकी पसंद के अनुसार पौधे लगाते हैं. 

प्लांट नर्सरी बिजनेस कैसे शुरू करें

बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जमीन और पेड़ पौधों से जुड़ी जानकारी होना जरूरी है. साथ ही ये पता करना होगा कि आपके क्षेत्र में कौन से पौधों की मांग ज्यादा है. उसी अनुसार पौधे तैयार कर उनका बिजनेस शुरू कर सकते हैं. 

प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरू करने आवश्यक संसाधन

सबसे पहले जमीन की जरूरत होगीफिर उपजाऊ मिट्टी इसके अलावा आवश्यक केमिकल और खाद जरुरी होगी क्योंकि पौधों को तैयार करते समय उनका भी बच्चों जितना ही ख्याल रखा जाता है. आवश्यक उपकरण भी चाहिए होंगे इसके साथ ही बड़े स्तर पर बिजनेस करने के लिए स्टाफ की भी जरूरत होगी. 

ऐसे लोगों को चुने जिन्हे पहले से बागवानी व पेड़ पौधों के बारे में अनुभव हो. वहीं प्लांट नर्सरी में ग्राहक अक्सर पौधों को गमलों में ही खरीदते हैं ऐसे में गमलों की जरूरत होगी.

इन बातों का रखें ध्यान  

स्थान का चुनाव– नर्सरी ऐसी जगह शुरू करनी चाहिए जहां पर अधिक से अधिक ग्राहक आ सकें. 

रिसर्च– नर्सरी शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च के साथ यह भी जानना जरूरी है कि आपके क्षेत्र की जलवायु किन पौधों के अनुसार है और कैसे पौधे लंबे समय तक चल सकते हैं. 

आवश्यक जानकारी-  पेड़ पौधों से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल करनी होंगी हालांकि पहले से बागवानी की जानकारी होना सोने पर सुहागा है.

बिजनेस रजिस्ट्रेशन- वैसे तो प्लांट नर्सरी बिजनेस के लिए कोई विशेष रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जाता लेकिन जब बिजनेस एक बार अच्छा खासा चलने लगता है तब  जीएसटी आदि रजिस्ट्रेशन कराने पड़ सकते हैं. 

मार्केटिंग रणनीति- प्लांट नर्सरी बिजनेस में होने वाला मुनाफा बिक्री पर निर्भर करने वाला है तो मार्केटिंग की बेहतरीन रणनीति बनानी होगी.

ये भी पढ़ेंः पौधों की नर्सरी से होगी कम लागत में बंपर कमाई, ये रहा तरीका

लागत और मुनाफा- नर्सरी शुरू करने के लिए जमीनबीजखाद आदि में निवेश करना होता है ऐसे में बिजनेस महज कुछ हजार रुपए की लागत के साथ शुरू हो सकता है हालांकि बड़े स्तर पर नर्सरी शुरु कर रहे हैं तो राशि ज्यादा लगेगी. बड़ी नर्सरी को शुरू करने में एक से डेढ़ लाख रुपए लग सकते हैं. वहीं मुनाफे की बात करें तो एक बार पौधों की बिक्री अच्छे से होने लगे तो 20-30 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं. बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो मुनाफा अधिक होगा.

English Summary: Plant nursery business can earn well, this way there will be more profit in less cost Published on: 17 March 2023, 10:29 AM IST

Like this article?

Hey! I am राशि श्रीवास्तव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News