आज के समय में ज्यादातर लोगों की दिलचस्पी बिजनेस करने की तरफ बढ़ रही है क्योंकि लॉकडाउन ने अधिकतर नौकरीपेशा लोगों की नौकरियां छीन ली है. जिस कारण अब लोग खुद का व्यवसाय करने की सोच रहें है. बस दिक्कत इतनी है कि नॉलेज और पूंजी कम होने की वजह से रुके हुए हैं.लोगों की इसी समस्या को देखते हुए आज हम अपने इस लेख में ऐसे 2 बिजनेस लेकर आए हैं जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन बिजनेस के बारे में....
Solar Business (सोलर बिज़नेस)
पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा से चलने वाली चीजों की मांग काफी बढ़ रही है. सोलर ऊर्जा में कई व्यवसाय है जो काफी अच्छी प्रगति कर रहें है. आप भी ये बिजनेस शुरू कर अच्छा -खासा मुनाफा कमा सकते हैं.ऐसे में आप भारत की टॉप लूमसोलर (Loomsolar) कंपनी का हिस्सा बन कर सिर्फ 1 हजार रुपए के निवेश पर प्रति माह 30 हजार से 1 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.
इसमें आप तीन प्रकार से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है:
डीलर (Dealer)
डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor)
सोलर इंस्टालर (Solar Installer)
इसमें आप कोई भी एक विकल्प चुनकर अच्छी कमाई कर सकते हो.इस व्यवसाय सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी वेबसाइट Loomsolar.com पर जाकर Register करा सकते हैं.
Grocery Shop (किराना की दुकान):
किराना की दुकान एक अच्छा, फायदेमंद और सफल व्यवसाय है. इसे आप कम निवेश में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार की कोई स्पेशल ट्रेनिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती. आप अपनी दुकान ऐसी जगह खोल सकते हैं जहां ये दुकानें कम हों. क्योकि वहां कम्पटीशन कम होगा और अपनी दुकान भी खूब चलेगी. इसमें आप कुछ अन्य सुविधाएँ जोड़ कर कमाई को और बढ़ा सकते हैं जैसे- होम डिलीवरी करवाना, दूसरी दुकानों से थोड़े कम भाव में समान बेचना आदि.
ये खबर भी पढ़े: Zero investment Women Business: महिलाएं बिना निवेश के घर में शुरू करें ये 3 बिजनेस होगी मोटी कमाई !
Share your comments