1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

जानें मदर डेयरी बूथ खोलने की प्रक्रिया और मुनाफ़ा

अधिकतर लोग सुबह उठकर दूध लेने के लिए मदर डेयरी, सुधा, अमूल, पारस जैसे ब्रांड के बूथ पर जाते हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि लोग ये बिजनेस (Business) किस तरह कर रहे हैं. शायद आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा, इसलिए आज कृषि जागरण एक ऐसी जानकारी लेकर आया है, जिसके जरिए आप खुद का बिजनेस (Business) शुरू कर करते हैं और लाखों रुपए भी कमा सकते हैं.

कंचन मौर्य
Dairy Business
Dairy Business

अधिकतर लोग सुबह उठकर दूध लेने के लिए मदर डेयरी, सुधा, अमूल, पारस जैसे ब्रांड के बूथ पर जाते हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि लोग ये बिजनेस (Business) किस तरह कर रहे हैं. शायद आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा, इसलिए आज कृषि जागरण एक ऐसी जानकारी लेकर आया है, जिसके जरिए आप खुद का बिजनेस (Business) शुरू कर करते हैं और लाखों रुपए भी कमा सकते हैं.

दरअसल, आज के समय में डेयरी का बिजनेस (Dairy Business) सदाबहार माना जाता है. चाहे कितनी भी क्राइसिस क्यों ना हो, लेकिन दूध की मांग पर कभी नहीं घटती है. ऐसे में मन में कई सवाल आते हैं कि अगर कोई डेयरी बिजनेस (Dairy Business) में एंट्री करना चाहता है, तो हम आपको इस लेख में जानकारी देने वाले हैं कि मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी (Mother Dairy Franchisee) कैसे ली जा सकती है? इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है और शुरुआत में कम से कम कितना निवेश करना होगा? अगर आप इन सवालों का जवाब जानना हैं, तो कृषि जागरण के इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिए, लेकिन उससे पहले डेयरी बिजनेस (Dairy Business) की सबसे बड़ी खासियत जान लीजिए.

डेयरी बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत (The biggest feature of dairy business)

इस बिजनेस (Business) की खासियत यह है कि आप पहले दिन से ही अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं. अगर मदर डेयरी के प्रोडक्ट रेंज की बात करें, तो इसमें दूध, दही, घी, पनीर, आइस क्रीम जैसे एडिबल प्रोडक्ट शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी वेजिटेबल्स, फ्रूट्स, एडिबल ऑयल, फ्रोजन फूड्स और प्रोसेस्ड फूड्स जैसे अचार, जूस, जैम का मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग, दोनों करती है. आइए अब आपको बताते हैं कि मदर डेयरी किस तरह फ्रेंचाइजी देती है?

मदर डेयरी देती है 2 तरह की फ्रेंचाइजी  (Mother Dairy gives 2 types of franchises)

अगर मदर डेयरी (Mother Dairy) कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी की मानें, तो इसके प्रमुख ब्रांड Mother Dairy, Safal और Dhara हैं. कंपनी 2 फ्रेंचाइजी ऑफर करती है.

English Summary: mother dairy booth opening process and benefit Published on: 23 July 2021, 12:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News