1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Most Profitable Farming: भारत में सबसे अधिक मुनाफे वाले कृषि व्यवसाय

देश के कई किसान इन दिनों कृषि से जुड़े अनेकों बिजनेस की शुरुआत कर काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं. ऐसे में हम आपको यहां भारत के कुछ सबसे मुनाफे वाले कृषि व्यवसायों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी शुरुआत कर किसान भाई बेहतर से भी बेहतरिन मुनाफा कमा सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
Most Profitable Business idea for farmers in india
Most Profitable Business idea for farmers in india

भारत के किसान अब पारंपरिक खेती के आलावा कई और कृषि क्षत्रों में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. बड़ी संख्या में किसान अब डेयरी फार्मिंग,बागवानीमछली पालन से लेकर मधुमक्खी पालन तक कई बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं. तभी तो आज के वक्त में आपको देश में कई अमीर किसान मिल जायेंगे. ऐसे में आपको इस लेख में कुछ बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसानों के लिए सफल साबित हो रहे हैं.

मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन से अनेक उत्पाद जैसे शहदमधुमक्खी का मोमपरागप्रापलिसरॉयल जैली और विष मिलता है. ऐसे में ये व्यवसाय कृषकों के लिए अनेकों द्वारा खोलता है. इस बिजनेस को छोटे निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं. 

मधुमक्खी पालन की पूरी जानकारी

मछली पालन

मत्स्य पालन का बिजनेस इन दिनों उभरता जा रहा है. मत्स्य पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने के साथ-साथ नावोंजालों और उपकरणों में निवेश की आवश्यकता होती है.

यहां जानिए मछली पालन व्यवसाय के बारे में सबकुछ

बागवानी

बागवानी उद्योग में फलोंसब्जियों और फूलों की खेती शामिल है. इसकी बढ़ती मांग की वजह से ये क्षेत्र अपार संभावनाएं प्रदान करता है. बागवानी में रुचि रखने वाले उद्यमियों को अपने क्षेत्र और बाजार के लिए उपयुक्त फसलों का चयन करने के साथ ही भूमिसिंचाई और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे में निवेश करने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- फल व सब्जियां: बागवानी की कृषि जीडीपी में भूमिका और महत्व

डेरी फार्मिंग

भारत का डेयरी उद्योग किसानों के लिए एक सबसे मुनाफे वाला बिजनेस बनता जा रहा है. इसे स्थापित करने के लिए भूमिपशुधन और उपकरणों में निवेश आवश्यक है. कई ऐसे किसान हैं जो डेरी फार्म से लाखों रुपये महीना कमा रहे हैं.

यहां पढ़े पूरी जानकारी- Dairy Farming को बढ़ावा देगी गाय-भैंस वितरण योजनाजानिए कैसे करें आवेदन?

English Summary: Most Profitable Business idea for farmers in india Published on: 05 June 2023, 01:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News