आज के समय में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें नौकरी से ज्यादा अपना बिजनेस करने में दिलचस्पी होती है. अगर आप भी कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि बिजनेस शुरू करने में किसी तरह की परेशानी न हो. आज हम आपको एक ऐसा ही नया बिज़नेस आइडिया (New Business Idea) बताने जा रहे हैं, जिससे आप रोजाना 4000 रुपए कमा सकते हैं. ये केले के चिप्स बनाने का बिजनेस (Banana Chips Business)है.
बता दें कि हमारी सेहत के भी केले के चिप्स बहुत अच्छे होते हैं. इन चिप्स को व्रत में भी खा सकते हैं, इसलिए मौजूदा समय में केले के चिप्स अधिक मात्रा में बिक रहे हैं. बड़ी बात यह है कि केले के चिप्स का मार्केट साइज़ काफी छोटा है, इसलिए बड़ी ब्रांडेड कंपनियां केले के चिप्स नहीं बनाती हैं. यही वजह है कि इसके बिज़नेस का ज्यादा अच्छा स्कोप है, तो आइए आज बताते हैं कि केले के चिप्स का बिजनेस (Banana ChipsBusiness) कैसे शुरू किया जा सकता है और इससे आपको कितना मुनाफ़ा हो सकता है?
बिजनेस के लिए जगह (Place for business)
केले के चिप्स बनाने का बिजनेस करना है, तो इस बिजनेस में उपयोग होने वाली मशीनों को रखने के लिए कम से कम 4000 से 5000 sq. fit की जगह की जरूरत पड़ती है.
केले के चिप्स बनाने के लिए सामान(Accessories for making banana chips)
-
कच्चे केले
-
नमक
-
खाद्य तेल
-
अन्य मसाले
केले के चिप्स बनाने के लिए प्रमुख मशीनरी (Major machinery for making banana chips)
-
केलों को धोने का टैंक
-
केलों को छिलने की मशीन
-
केलों को पतले टुकड़ों में काटने की मशीन
-
टुकड़ों को फ्राई करने की मशीन
-
मसाले मिलाने की मशीन
-
पाउच प्रिंटिंग मशीन
-
प्रयोगशाला उपकरण
यहां से ख़रीदें मशीन (Buy machine from here)
अगर आप केले चिप्स बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कुछ प्रमुख मशीनों खरीदनी होंगी. इसके लिए आप https://www.indiamart.com/ या https://india.alibaba.com/index.html पर जाकर विजिट कर सकते हैं.
मशीनों की कीमत(Machines price)
आपको केले के चिप्स बनाने की मशीन 28से 50 हजार रुपए तक में मिल जाएगी.
50 किलो केले के चिप्स बनाने का खर्च (The cost of making 50 kg of banana chips)
-
अगर आप 50 किलो केले के चिप्स बनाते हैं, तो इसमें कम से कम 120 किलो कच्चे केलो की ज़रुरत होगी, जो कि आपको लगभग 1000 रुपए में मिल जाएंगे.
-
इसके साथ ही 12 से 15 लीटर तेल की ज़रुरत होगी, जो कि लगभग 70 रुपए के हिसाब से 1050 रुपए तक का पड़ जाएगा.
-
चिप्स फ्रायर मशीनको चलाने के लिए डीजल की ज़रूरत पड़ सकती है. बता दें कियह मशीन 1 घंटे में 10 से 11 लीटर डीजल कंज्यूम करती है. इस तरह 1 लीटर डीजल 80 रुपए के हिसाब से मिल जाएगा, जो कि लगभग 900 रुपए का पड़ेगा.
-
नमक और मसालों में 150 रुपए लगेंगे.
-
इस तरह लगभग 3200 रुपए में 50 किलो केले के चिप्स बनकर तैयार हो जाएगें.
-
इसके बाद चिप्स को पैकेट करने के लिए पैकिंग कॉस्ट 70 रुपए तक की पड़ जाएगी.
-
इसे आप आसानी से ऑनलाइन या किराना स्टोर पर 90 से 100 रुपए किलो बेच सकते है.
केले के चिप्स के बिजनेस से मुनाफ़ा (Profit from banana chips business)
अगर आप 1 किलो चिप्स पर 10 रुपए का मुनाफ़ा हो रहा है, तो आप इस तरह रोजाना 4000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं. इसका मतलब है कि आप हर महीने में 1 लाख रुपए तक का मुनाफ़ा कमा सकते है.
Share your comments