1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Paper Straw Business : देश में बढ़ी पेपर स्ट्रॉ की मांग, जल्दी ही ऐसे शुरू करें इसका बिजनेस

देश में पेपर स्ट्रॉ का मांग में भारी इजाफा देखने को मिला है इसके पिछे की वजह है प्लास्टिक पर लगाया गया प्रतिबंध, आप भी शुरू कर सकते है पेपर स्ट्रॉ का बिजनेस जानें क्या है पूरी प्रक्रिया तथा कितना होगा मुनाफा...

निशा थापा
paper straw business
paper straw business

भारत सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है, जिसके चलते बाजार से प्लास्टिक की वस्तुएं गायब हो रही हैं, इन्हीं में से एक प्लास्टिक स्ट्रॉ है, जिसकी मांग अक्सर पेय पदार्थो के लिए अधिक होती है. सरकार के इस फैसले से देश में पेय पदार्थ उत्पादक कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है. हांलाकि, प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह पर पेपर स्ट्रॉ की मांग में इजाफा हुआ है. बाजार में बढ़ती मांग के मद्देनजर आप भी पेपर स्ट्रॉ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपकी कमाई लाखों में होगी, तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर आप कैसै पेपर स्ट्रॉ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको निम्नलिखित बिदुंओं पर सरकार की अनुमति जरूरी है (Get permission from government) 

-MSME रजिस्ट्रेशन

-जीएसटी रजिस्ट्रेशन

-ROC

-फर्म का रजिस्ट्रेशन

-दुकान अधिनियम लाइसेंस

-IEC कोड

-एक्सपोर्ट लाइसेंस

-आग और सुरक्षा

-ESI

-PF

-प्रदूषण बोर्ड से No Objection Certificate

-स्थानीय नगरपालिका प्राधिकरण से व्यापार लाइसेंस

जब आप किसी होटल में कोल्ड ड्रिंक, नारियल पानी या लस्सी पीते हैं, तो हर जगह स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया जाता है. स्ट्रॉ की मांग छोटे जूस व्यवसायियों से लेकर बड़े डेयरी कंपनियों तक है. अब जब सरकार ने प्लास्टिक स्ट्रॉ पर भी बैन लगाया है, तो पेपर स्ट्रॉ की मांग और ज्यादा लेवल पर बढ़ चुकी है.

पेपर स्ट्रॉ के व्यवसाय के लिए उपयुक्त सामग्री (material for paper straw)

पेपर स्ट्रॉ का व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे जरूरी कागज रोल (paper roll) और मशीन (एक स्ट्रॉ बनाने वाली मशीन, दूसरी पेपर कटिंग मशीन) है, जिसके माध्यम से ही पेपर स्ट्रॉ का कारोबार शुरू किया जा सकता है, और रंग भी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि लोग अक्सर रंग को देखकर भी आकर्षित होते हैं.

कैसे बनाएं पेपर स्ट्रॉ (how to make paper straw)

-सबसे पहले आपको पेपर रोल व रंग या स्याही को पेपर स्ट्रॉ बनाने वाली मशीन में डालना होगा, जिसके बाद मशीन दोनों को मिश्रित करके स्ट्रॉ का निर्माण करेगी.

-अब आपको पहली मशीन से तैयार हुए माल को दूसरी मशीन में रखना है, जिसे आकार व नाप के अनुसार टुकड़ों में काटा जाएगा. इसके बाद आपके पेपर स्ट्रॉ तैयार हो जाएंगे.

-यदि आप कोई अलग डिजाइन के भी पेपर स्ट्रॉ का निर्माण करना चाहते हैं, तो मशीन की सहायता से किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : गोबर है आपके लखपति बनने की चाबी, शुरू करें वर्मी खाद का बिजनेस

-पेपर स्ट्रॉ तैयार हो जाने के बाद उसकी पैकेजिंक सबसे जरूरी है. आप 50 की गिनती में स्ट्रॉ का एक- एक बंडल बना सकते है. इसके अलावा पैकिंग सामग्री के क्षमतानुसार बंडल बना लें. जिसके बाद यह बाजार में बिकने को तैयार हो जाएगा.

पेपर स्ट्रॉ के बिजनेस से आप प्रतिवर्ष लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं, जिसमें आपकी मशीन का खर्चा एक बार का होगा तथा पेपर रोल व स्याही का खर्चा उत्पादन अनुसार आएगा.

English Summary: know how to start paper straw business Published on: 02 July 2022, 04:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News