1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

गोबर है आपके लखपति बनने की चाबी, शुरू करें वर्मी खाद का बिजनेस

किसानों के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का है सुनहरा अवसर, वर्मी खाद यानि केंचुए की खाद बनाकर कर सकते हैं लाखों की कमाई...

निशा थापा
vermicompost business
vermicompost business

देश का किसान अक्सर इस इंतजार में बैठा रहता है कि आखिर खेती बाड़ी, पशुपालन के अलावा कैसे वह अतिरिक्त आय उत्पन्न कर सकता है. आज हम आपको बताएंगे की आप पशु के गोबर से भी लाखों की कमाई कर सकते हैं.

अच्छी फसल के लिए अकसर खेतों में रसायनिक खाद व कीटनाशकों का प्रयोग किया जाता है जिससे फसल में मौजूद कीड़े तो खत्म हो जाते हैं साथ ही फसल भी काफी उपजाऊ होने लगती है, मगर इस तरह की खाद का दुष्प्रभाव भी है. इन रसायनिक खादों से तैयार हुई फल, सब्जियों व अनाज में पौष्टिक आहार की मात्रा काफी कम होती है और खेतों में उपजाऊ क्षमता में भी कमी आ जाती है, इसलिए अब हर जगह जैविक रूप से ऊगाई गई फल, सब्जियों व अनाज की मांग काफी बढ़ने लगी है, जिसे रसायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग कर उगाया गया हो. बढ़ती मांग के बीच आप वर्मी खाद का व्यवसाय शुरू कर सकते है. इससे आप लाखों में कमाई कर सकते हैं.

कैसै शुरू करें वर्मी खाद यूनिट (how to start vermicompost unit)

वर्मी खाद यानि की केंचुए खाद की युनिट शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको आवश्यकता है एक लंबी पॉलिथीन की. पॉलिथीन को खाद बनाने की जगह पर बिछा लें और चारों तरफ से कवर कर लें ताकि वहां कोई जानवर न आ पाएं. इसके बाद आप बिछाएं हुए पॉलिथीन में गोबर की परत बना लें तथा केंचुओं को गोबर के अंदर डाल लें. जिसके बाद कुछ ही महीनों में आपकी खाद बनकर तैयार हो जाएगी. अपने व्यवसाय को आगे जारी रखने के लिए यही प्रक्रिया आप दोहराते रहे. जिसके लिए अब आपकों केंचुएं व पॉलिथीन खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी.

यह भी पढ़ें : News Business Idea: तेंदूपत्ते का बिजनेस कर कमाएं लाखों रुपये

कैसे होगी कमाई (How to earn from vermicompost)

वर्मी खाद तैयार होने के बाद आप इसे ऑनलाइन माध्यम से भी बेच सकते हैं. जिसके लिए बहुत सी सेल एंड परचेजिंग साइट हैं. इसके अलावा आप सीधे किसानों, किचन गार्डनिंग व फल सब्जियों के नर्सरी में वर्मी खाद को बेच सकते हैं. यदि आप 20 यूनिट के केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप 1 साल में 8 से 10 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं.

English Summary: Make vermicompost from cattle dung, earn lakhs of rupees Published on: 26 June 2022, 03:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News