कृषि जागरण नियमित रूप से कुछ बेहतरीन और सबसे लाभदायक बिजनेस आइडियाज (Profitable Business Ideas) के साथ अपने लेख प्रकाशित करता रहता है, ताकि लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. ऐसे में आज हम इस लेख में मछली पालन व्यवसाय (Fish Farming Business) पर चर्चा करने जा रहे हैं.
बता दें कि इस लाभदायक व्यवसाय पर सालाना केवल 25,000 रुपये खर्च करके आप 1.75- 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं पिछले कुछ वर्षों में मछली पालन सरकार के लिए फोकस का एक प्रमुख क्षेत्र बन गया है.
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए इसे कृषि का दर्जा दिया है. राज्य सरकार मछली पालकों को ब्याज मुक्त ऋण सुविधा (No interest Loan Facility) के साथ-साथ पानी और बिजली उपकरणों में रियायतें प्रदान कर रही है.
इसके साथ ही मछली पालकों के लिए सरकार की ओर से विभिन्न सब्सिडी और बीमा योजनाएं भी उपलब्ध हैं. मछली पालन के लिए सिंचाई बांधों और जलाशयों से पानी की आपूर्ति की जाती है, जिसके लिए मछली पालकों और मछुआरे 4 रुपये प्रति 10,000 क्यूबिक फीट पानी का भुगतान करते हैं.
बायोफ्लॉक मछली पालन व्यवसाय योजना (Biofloc fish farming business plan)
अगर आप मछली पालन व्यवसाय (Fish Farming Business) शुरू करना चाहते हैं, तो आपको बायोफ्लॉक मछली पालन की आधुनिक तकनीक का ज्ञान होना चाहिए. बायोफ्लॉक मछली पालन को नई "नीली क्रांति" के रूप में माना जा रहा है. यह एक पर्यावरण अनुकूल जलीय कृषि तकनीक है जो स्वस्थानी सूक्ष्मजीव उत्पादन पर आधारित है. इस तकनीक का इस्तेमाल कर कई लोग लाखों कमा रहे हैं.
बायोफ्लॉक मछली पालन: एक मछली पालक को कितना लाभ होता है? (How Much Does a Fish Farmer Benefit?)
एक छोटे किसान गुरबचन सिंह के पास केवल 4 एकड़ जमीन है, जिसे मछली फार्म के रूप में विकसित किया है. उन्होंने एक तालाब में मछली पालन कर व्यवसाय शुरू किया है.
सिंह कहते हैं कि उन्होंने लगभग 10 साल पहले मछली पालन पर एक रेडियो कार्यक्रम सुना था. इसके बाद पारंपरिक कृषि पद्धतियों को छोड़कर कुछ नया करने का मन बना लिया था.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मोगा शहर में जिला मत्स्य विभाग से संपर्क किया. मत्स्य पालन अधिकारियों ने उन्हें मछली पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण (5 Days Training Program) दिया. इसके बाद से मछली पालन को बखूबी तौर से कर रहे हैं.
Share your comments