Banana Farming: मौजूदा समय में कई लोग खेती को आय का जरिया बनाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. जिसकी वजह है नए तौर-तरीकों से खेती करना. आज भी देश में ज्यादातर किसान पारंपरिक फसलों पर निर्भर हैं. लेकिन, अगर वे खेती के तरीके में थोड़ा बदलाव लाएं तो उन्हें बंपर मुनाफा हो सकता है. आज ही इस खबर हम आपको खेती से जुड़ा एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं. जिसके जरिए आप अपना मुनाफा कई गुना तक बढ़ सकते हैं. इसके जरिए आप घर बैठे ही कमाई कर पाएंगे और आपको ज्यादा इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं केले की खेती की. केला का पौधा एक बार लगाने के बाद 5 साल तक फल देता है. ऐसे में इस पर शुरुआती लागत के बाद ज्यादा काम नहीं करना पड़ता. केला नकदी फसलों में से एक है. इसकी डिमांड बाजार में हमेशा बनी रहती है. ऐसे में किसानों को आसानी से इसके पैसे मिल जाते है. देश के कई किसान सफल तरीके से इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
कम लागत में ज्यादा मुनाफा
कहा जाता है केले की खेती में मिनिमम इनपुट और मैक्सिमम आउटपुट होता है. यानी कम खर्च में ज्यादा उत्पादन और ज्यादा मुनाफा. इसलिए इन दिनों बहुत से किसान केले की खेती कर रहे हैं. शायद यही कारण है कि किसान अब गेहूं और मक्का की पारंपरिक खेती छोड़कर नकदी फसलों की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
कीतनी आएगी लागत
एक बीघे केले की खेती करने में लगभग 50 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है. इससे तकरीबन दो लाख रुपये तक की कमाई आसानी से की जा सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि फसलों के मुकाबले केले में कम जोखिम होता है. केले की उपज में वृष्टियों की अधिकता का असर पड़ता है. किसानों को गोबर की खाद का उपयोग करना चाहिए, जो केले की खेती के लिए सबसे उचित मानी जाती है. केले की कटाई के बाद जो कचरा बचता है उसे खेत के बाहर नहीं फेंकना चाहिए. उसे खेत में पड़े रहने दें, जो खाद का काम करेगा और मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ाएगा. जिससे केले की फसल अच्छी होगी और अच्छे उत्पादन के चलते कमाई भी अच्छी होगी.
इन बातों का रखें ध्यान
केले के पौधों को लगाने के बाद ये 5 साल तक फल देते हैं. हालांकि, इसकी देखभाल बेहद जरूरी है. ताकि इनसे अच्छी उपज मिल सके. इसके लिए समय-समय पर निराई-गुड़ाई करते रहें. वैसे तो केले की कई सारी किस्में हैं. लेकिन, सिंघापुरी के रोबेस्टा नस्ल के केले को खेती के लिए बेहतर माना जाता है. ऐसे में आप भी इसकी खेती कर सकते हैं. इसमें उपज ज्यादा मिलती है. जिससे मुनाफा भी ज्यादा होता है. केले की खेती में कम रिस्क और अधिक फायदा देख अब कई किसान इसकी खेती कर रहे हैं. आपको बता दें कि एक पौधा करीब 60 से 70 किलो की पैदावार दे सकता है.
Share your comments