1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

10 हजार रुपये से भी कम में शुरू करें ये 5 बिजनेस, होगी मोटी कमाई!

हर व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहता है जिसके लिए वह नौकरी तो करता ही है, पर साथ में व्यवसाय के बारे में भी सोचता है, लेकिन पैसों की तंगी की वजह से कर नहीं पाता. तो ऐसे में हम 10 हजार से भी कम में शुरू होने वाले बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं जो आपको कम निवेश में ज्यादा फायदा देंगे.

मनीशा शर्मा
Business Idea
Profitable Business ideas in india

आज के समय में ज्यादातर लोग नौकरी के साथ-साथ खुद का भी व्यवसाय खोलना चाहते हैं पर कम निवेश की वजह से नहीं कर पाते हैं. लेकिन आपकी इसी समस्या का समाधान भी है. आज हम आपको कुछ ख़ास बिजनेस आइडियाज के बारे में बतायेंगे जो आप बेहद ही कम पैसों में आसानी से घर बैठे शुरू कर सकते हैं और थोड़े समय में ही अच्छी खासी कमाई होनी शुरू हो जाएगी. तो देर किस बात की. आइए जानते हैं इन प्रोफिटेबल बिजनेस आइडियाज के बारे में-

tiffin
Tiffin service business in india

टिफिन सर्विस (Tiffin Service)

अगर आप घर बैठे खुद का कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आजकल बाहर पढ़ने वाले बच्चों और नौकरीपेशा लोगों की तादाद काफी बढ़ रही है जिस वजह से उन्हें घर का खाना नहीं मिल पाता, ऐसी स्थिति में टिफ़िन सर्विस एक अच्छा रोल निभा सकता है. इसे आप मात्र 10 हजार रुपए से भी शुरू कर सकते हैं.

pickle
Pickle making business in india

अचार का व्यवसाय (Pickle Business)

गांव हो या शहर हर जगह अचार की डिमांड काफी है. क्योंकि अचार, चटनी के बिना खाना अधूरा है. ऐसे में आप घर में अचार बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जो कि न्यूनतम 10 हजार से शुरू हो जाएगा. इसके लिए आपको सब्जियों, मसालों, तेल और पैकेजिंग मटेरियल की जरुरत पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: एक लाख रुपये के बजट में गांव में रहकर शुरू करें ये 5 बिजनेस

mehndi
mehndi business in india

मेहंदी लगाना (Mehndi Business)

अगर आपके अंदर मेहंदी लगाने का हुनर है तो त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में मेहंदी लगवाने वालों की मांग खूब बढ़ जाती है. इसमे आपको ज्यादा निवेश करने की भी जरुरत नहीं है. इस काम को आप आसानी से 10 हजार से भी कम निवेश में शुरू कर सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं.

chai
Tea selling business in india

चाय की स्टॉल (Tea Stall Business)

अगर आप कम निवेश में कुछ खुद का करने की सोच रहे हैं तो सर्दियों में चाय का स्टाल कमाई बढ़ाने का एक अच्छा जरिया बन सकता है. इसके लिए ज्यादा निवेश की भी जरुरत नहीं है मात्र 10 हजार रुपये से आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे कमाई बढ़ने के साथ आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.

youtube
Youtube channel Business in india

यूट्यूब बिजनेस (YouTube Business)

अगर आप घर से ही कुछ अलग कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप अपना चैनल यूट्यूब पर बनाकर अपनी दिलचस्पी के हिसाब से वीडियो डालकर पैसा कमा सकते हैं. जैसे- कुकिंग, गेमिंग, व्लोग्स, रोअस्त, कॉमेडी, देसी जुगाड़, टेक्नोलॉजी वीडियो आदि. इसके लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपके पास एक अच्छा कैमरा वाला फोन, बेसिक लाइट्स और ट्राइपॉड स्टैंड होना चाहिए. ताकि अप अच्छी क्वालिटी वाली वीडियो शूट कर सकें.

English Summary: Home based Profitable small business ideas in low investment Published on: 06 October 2023, 02:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News