अगर आप भी बस आंख बंद करके घर बैठे लाखों रुपए कमाने की सोच रहे हैं, तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है. ये सपना आपका कोई और नहीं, बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पूरा कर रहा है. अब आप सोच रहे होंगे किये कैसे हो सकता है?
तो जरा रुककर इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिजिए, क्योंकि आपको इस पोस्ट में घर बैठे हम मोटी कमाई (Earning) करने का बेहतरीन और शानदार आइडिया (Business Idea) देने जा रहे हैं-
क्या है बिजनेस का ये शानदार आइडिया? (What is this great business idea?)
सबसे पहले तो बता दें कि ये एक बिजनेस का बेहद ही सुरक्षित तरीका है. जी हां आप आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर लाखों की कमाई कर सकते हैं. SBI की ATM फ्रेंचाइजी कैसे लें, ये बताने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी बैंक का एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगाया जाता है. इसके लिए अलग कंपनियां होती है, जिन्हें बैंक की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. यही कंपनियां जगह-जगह जाकर एटीएम लगवाती हैं, तो चलिए जानते हैं कि SBI ATM आप अपने यहां कैसे लगवा सकते है और इसकी शर्तें क्या हैं-
SBI ATM लगवाने की शर्तें क्या है? (What are the conditions for setting up SBI ATM?)
पहली शर्त ये है कि आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फुट का स्पेस होना चाहिए.
ये जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए और छत कंक्रीट की होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: ATM Franchise Business: एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी का बिजनेस शुरू कर करें 90,000 रुपए तक की कमाई, जानिए कैसे?
ये स्पेस दूसरे एटीएम से 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए.
पूरे दिन-रात यहां बिजली होनी चाहिए. पावर 1 किलोवाट का होना चाहिए.
ये लगवाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
एसबीआई एटीएम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents Required for SBI ATM)
Aadhaar Card, Pan Card या Voter Card होना अनिवार्य है.
एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड या इलेक्ट्रिसिटी बिल की जरूरत होती है.
फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, एक्टिव फोन नंबर
बैंक अकाउंट और पासबुक, जीएसटी नंबर और फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स
SBI ATM के लिए आवेदन कहां से करें(Where to apply for SBI ATM)
भारत में Muthoot ATM,India One ATM और Tata Indicash एटीएम लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट लेती हैं. ऐसे में आप इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने SBI एटीएम के लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं.
इन कंपनियों के ऑफिशियल वेबसाइट कुछ इस प्रकार है-
www.indicash.co.in- Tata Indicash
www.muthootatm.com/suggest-atm.html- Muthoot ATM
india1atm.in/rent-your-space- India One ATM
Share your comments