भारत में अगरबत्ती बनाने का काम एक उद्योग के रूप में तब्दील हो चुका है. इस कार्य में कम लागत और बंपर मुनाफा है. अच्छी योजना बनाकार आप इससे लाखों रूपयों का बिजनेस कमा सकते हैं. वैसे भी हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा महीना होता होगा, जब यहां तीज-त्यौहार, व्रत एवं धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाते हैं. इन सभी क्रियाकलापों के लिए अगरबत्तियों की जरूरत पड़ती है. आज के समय में एक अगरबत्ती की खुदरा कीमत 20 से 25 रूपए से शुरू होती है. जबकि इसे बनाने की लागत कम है. चलिए आज हम आपको इस बिजनेस के बारे में बताते हैं.
कच्चा माल
इसे बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में आपको लकडी, सफेद चंदन, चारकोल, राल तथा गूगल की आवश्यक्ता है.
ऐसे बनाएं अगरबत्ती
इसे बनाने के कई तरीके हैं, हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं. सबसे पहले सफेद चंदन तथा चारकोल को अच्छी तरह से पीसते हुए गूगल को पानी में मिला लें. अब इसे खरल करते हुए उसकी लेई बना लें और पीसे हुए सफेद चंदन, राल तथा चारकोल में मिक्स कर दें. अब बस इस गूंथे हुए मसाले को बांस की तीलियों पर लगाना है. मसाले को तीलियों पर लगाने के लिए एक हाथ में हथेली पर मसाला एवं दूसरे हांथ में तिली लेकर उसे धीरे-धीरे घुमाएं.
यहां से मिल जाएगी तीलियां
बांस की तीलियां बड़ी आसानी से बाज़ार से मिल सकती है. अगर इसकी लंबाई की बात करें तो एक अगरबत्ती की लंबाई 7 से 10 इंच तक हो सकती है. अधिक बेहतर परिणाम के लिए आप तीलियों पर लगे मसाले को सुखाकर उन्हें किसी सुगंधित मिश्रण में डुबो सकते हैं.
आमदनी
इस काम में अच्छी आमदनी है, अगर मेहनत सही से की जाए तो 3 रूपए की लागत पर एक पैकट (12 अगरबत्ती) से 20 रूपया कमाया जा सकता है. औसत एक महीने में आप 35 से 40 हजार रूपए कमा सकते हैं.
Share your comments