1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business ideas for women: महिलाएं इन 2 बिजनेस को शुरू करके घर बैठे कमाएं लाखों रुपए, सरकार की इस योजना से मिलेगा लोन

आजकल महिलाओं की सोच भी बिजनेस को लेकर बदलती जा रही है. मौजूदा समय में बिजनेस क्षेत्र में महिलाएं भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं, साथ ही एक मिसाल भी कायम कर रही हैं. मगर कुछ महिलाएं घर से बाहर निकल कर अपना खुद का बिजनेस नहीं कर पाती हैं.

कंचन मौर्य
business
Business ideas

आजकल महिलाओं की सोच भी बिजनेस को लेकर बदलती जा रही है. मौजूदा समय में बिजनेस क्षेत्र में महिलाएं भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं, साथ ही एक मिसाल भी कायम कर रही हैं. मगर कुछ महिलाएं घर से बाहर निकल कर अपना खुद का बिजनेस नहीं कर पाती हैं. ऐसे में हम उनके लिए कुछ खास बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिन्हें घर से आसानी से शुरू किया जा सकता है. खास बात है कि इन बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद करती है. सरकार द्वारा विभिन्‍न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके तहत महिलाएं घर से अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं. इससे महिलाओं के सामने न पैसे की दिक्‍कत आती है और ना ही उन्‍हें बिजनेस के प्रमोशन व मार्केटिंग करनी पड़ती है. आज हम आपको ऐसे ही 2 बिजनेस की जानकारी देने वाले हैं,  जिसको महिलाएं घर से शुरू कर सकती हैं. इन बिजनेस आइडिया (Businesss  idea) से आप हर महीने लाखों रुपए तक की कमाई कर सकती हैं.

ऐसे मिलेगी सरकारी मदद

अगर किसी महिला के पास बिजनेस में निवेश करने के लिए पैसा नहीं है, तो वह प्रधानमंत्री रोजगार योजना (Prime Minister's Employment Scheme) का लाभ उठा सकती हैं. इसके लिए जिला उद्योग केंद्र या खादी विलेज इंडस्‍ट्री कमीशन के कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा. इसके बाद जिला उद्योग केंद्र आपके प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट की पड़ताल करेगा. अगर सब सही रहा, तो अपको बिजनेस शुरू करने की बैंक से लोन दे दिया जाएगा. इसमें 15 से 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल सकती है.

बुटीक का बिजनेस (Boutique business)

आप अपने घर में ही बुटीक खोलकर अच्‍छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. बुटीक एक ऐसी दुकान होती है, जहां आप अपनी कारीगरी से एक अच्छी, सुंदर और स्टाइलिश ड्रेस डिजाइन करवाते हैं. इसके बाद बाजार और लोगों के बीच उसको बेचते हैं.

बिजनेस के लिए लोन (Loan for business)

इस बिजनेस के लिए आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन और सब्सिडी भी मिल जाएगी. बता दें कि यह बिजनेस 2 से 3 लाख रुपए में शूरू हो सकता है. इसके लिए आपको 90 प्रतिशत तक लोन मिल जाएगा. यानी आपको इस बिजनेस में 20 से 30 हजार रुपए का निवेश करना होगा. इसके बाद आपकी मार्केटिंग स्किल तय करेगी कि आप इससे कितना ज्यादा मुनाफ़ा मिल सकता है. वैसे आप इस बिजनेस से 20 से 30 प्रतिशत तक मुनाफा कमा सकते हैं.

स्‍कूल बैग बनाने का बिजनेस (School bag making business)

महिलाएं घर में रहकर स्‍कूल बैग बनाकर तैयार कर सकती हैं. बता दें कि आजकल बाजार में विभिन्न प्रकार के स्कूल बैग उपलब्ध कराए जाते हैं. यह बिजनेस सालभर चलता है. इसके लिए आपको मशीनरी लगवाने की आवश्यकता पड़ती है.

बिजनेस के लिए लोन (Loan for business)

आप भी आप सालभर में लगभग 15 हजार बैग बनाकर तैयार करती हैं, तो इसमें लाखों का निवेश करना पड़ सकता है. इसमें आपको सिर्फ 10 प्रतिशत का निवेश करना होगा. इस बिजनेस के लिए लगभग 100 वर्ग मीटर जगह की आवश्कयता पड़ती है. आप घर की छत पर शेड डाल कर काम कर सकती हैं. बता दें कि आप इस बिजनेस से लाखों रुपए का मुनाफ़ा कमा सकती हैं.

नोट: हमने आपको इस लेख में 2 बिजनेस आइडिया बताएं हैं. अगर आप इस बिजनेस संबंधी और जानकारी लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. बता दें कि इन बिजनेस को शुरू करने की पूरी जानकारी हम जल्द अपने अगले लेख में देंगे.

English Summary: Business ideas for women, women make profit by starting these 2 businesses Published on: 21 June 2020, 09:25 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News