1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Gaon Business ideas: कम निवेश वाले 5 छोटे बिजनेस, जो देंगे अच्छी कमाई

यदि आप भी कोई छोटा और कम लागत का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये छोटे बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जिसे आप घर बैठे भी शुरू कर मोटी रकम कमा सकते हैं...

मनीशा शर्मा
Business
छोटे बिजनेस के आइडियाज

अगर आप कम निवेश पर बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आज हम अपने इस लेख में ऐसे 5 बिजनेस के छोटे आइडियाज लेकर आएं हैं, जो आपको थोड़े समय में ही मुनाफा देना शुरू कर देंगे. इसके लिए आपका ज्यादा पढ़ा-लिखा होना भी जरुरी नहीं है. बस जरुरी है तो वो सिर्फ थोड़ा निवेश और ज्यादा से ज्यादा मेहनत. तो अब देर नहीं करते हैं और आपको बताते हैं इन दिलचस्प बिजनेस आइडियाज के बारे में...

टोफू के उत्पाद बनाने का बिजनेस (Tofu products business)

टोफू बिजनेस (Tofu Business) को शुरू करने में आपको 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसमें मशीनें और रॉ मटेरियल की जरुरत पड़ेगी.

पत्तों के डिस्पोसल प्लेट्स और कप्स बनाने का बिजनेस (Business of making disposable plates and cups of leaves)

पत्तों के डिस्पोसल प्लेट्स और कप्स बना कर महीने में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको 30 से 40 हजार रुपये तक निवेश करने की ज़रुरत पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: Small Business Idea: घर से शुरू करें कॉटन ईयर बड्स का बिजनेस, होगी मोटी कमाई

जूस बेचने का बिजनेस (Juice sales business)

गर्मी हो या सर्दी जूस का बिजनेस सदाबहार है. ऐसे में आप अपना छोटा सा जूस पॉइंट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आप 30-40 हजार में इसे शुरू कर पाएंगे.

स्‍टेशनरी का बिजनेस (Stationery Business)

 यह बिजनेस बहुत कम लागत में शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस थोड़ी सी जगह के साथ-साथ 50 से 60 हजार रुपये निवेश करने की जरुरत पड़ेगी.

घरेलू चीजों की दुकान (Home Products Shops)

आप घरेलू चीजों की दुकान शुरू कर सकते हैं. जिसमें आप घर में लगने वाली सारी छोटी-मोटी चीजें आप अपनी दुकान में रख कर बेच सकते हैं. इसे आप शुरुआत में कम निवेश से शुरू कर सकते हैं और धीरे- धीरे अपने काम को और आगे बढ़ा सकते हैं.

ऐसे ही कम निवेश और ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस आइडियाज की जानकारी पाने के लिए हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ जुड़ें रहें.... 

English Summary: Business Ideas: 5 small businesses with low investment, which will give good income Published on: 12 July 2022, 03:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News