अगर आप भी कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं और इसी क्षेत्र में कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं पर कृषि व्यवसाय विचार (Agriculture Business Ideas) नहीं खोज पा रहे हैं तो हम आपको ऐसे 4 कृषि व्यवसाय (Agriculture Business) के बारे में बताएंगे जिन्हें शुरू कर आप लाखों कमा सकते हैं और अगर आप कृषि से ही जुड़े हैं तो आपको ज्यादा पूंजी लगाने की जरुरत भी नहीं होगी और आप इन व्यवसाय को पहले छोटे स्तर से शुरू कर बड़े स्तर पर भी ले जा सकते हैं.
फूलों की खेती
आप फूलों की खेती कर के भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के फूलों को उगना सीखना होगा. कुछ विदेशी प्रजाति के फूलों की डिमांड हमेशा बनी रहती है और आप इनकी खेती करके अच्छा धन अर्जित कर सकते है. साथ ही आप औषिधीय के रूप में उपयोग आने वाले फूलों को भी ऊगा सकते हैं.
मशरूम की खेती
मशरूम की खेती भी एक बहुत ही अच्छा कृषि व्यवसाय विचार (Agriculture Business Ideas) है क्योंकि इसे बहुत ही कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है और बहुत ही कम समय में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. अगर आपने कभी कही मशरूम की खेती के लिए काम किया है तो आप अपना खुद का मशरूम खेती व्यवसाय शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसमें थोड़ा तकनीकी ज्ञान आवश्यक है. इसलिए आपको इस क्षेत्र में थोड़ा ज्ञान होना आवश्यक है. अगर आपको इस क्षेत्र में कोई ज्ञान नहीं है तो आप को पहले तकनीकी ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी जोकि हर स्टेट में वह की राज्य सरकार मुहैया करवाती है. हर डिस्ट्रिक्ट के कृषि कार्यालय पर कृषि अधिकारियों द्वारा इस प्रकार की ट्रेनिंग मुफ्त में दी जाती है.
मधुमक्खी पालन
मधुमक्खी पालना के क्षेत्र में अगर आप व्यवसाय शुरू करना चाहते हो तो आप की सोच बिलकुल सही है शहद एक बहुत ही अच्छी औषधि है जिसे विभिन्न दवाइयों तथा आयुर्वेद जड़ी बूटियों के साथ कास्मेटिक प्रोडक्ट्स में उपयोग में ले जाती है जिससे इसकी मांग हमेशा विश्व स्तर पर बनी रहती है इसके लिए आपको कुछ उपकरण की जरुरत पड़ती है जिस पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है. जिस से आप अपने व्यवसाय को बड़ा कर सके.
वेअर हाउस
आप छोटे वेअर हाउस बना कर भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं कही किसान तथा व्यापारी बंधू अपने ख़रीदे या उगाये गए अनाज को तुरत न बेचते हुए उन्हें कुछ समय के लिए सुरक्षित जगह रख देते हैं जिससे की अच्छा भाव होने पर वे उसे बेच सके. ऐसे समय में वेअर हाउस काफी उपयोगी साबित होते है किसान तथा व्यापारी बंधु कुछ किराया दे कर अपना अनाज ऐसे वेअर हाउस में रख देते हैं.
ये खबर भी पढ़े: PMVVY योजना के तहत बुजुर्ग दंपती को मिलेगी 10 हजार रुपये की मासिक पेंशन, पढ़ें पूरी खबर
Share your comments