World Environment Day 2024: विश्व पर्यावरण दिवस को दुनियाभर में हर साल 5 जून को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा करना है और इसके संरक्षण के प्रति वैश्विक रुप से जागरूकता को बढ़ाना होता है. हम सभी को अपने दैनिक जीवन में संधारणीय प्रथाओं को अपनाना चाहिए, संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए और पर्यावरण के अनुकूल समाधानों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे सकारात्मक प्रभाव पड़े. इस दिवस पर सभी को प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, वन संरक्षण और जैव विविधता की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश में सफाई अभियान, वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास
1972 में 5 जून को पहली बार स्वीडन के स्टॉकहोम में मानव पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में को आयोजित किया गया था. इसके बाद इस दिन को सम्मान देते हुए विश्व का पहला पर्यावरण दिवस 1973 में मनाया गया. तब से लेकर आज तक हर साल 5 जून को खास महत्व दिया जाता है. इस दिवस का हर वर्ष एक नया विषय होता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग का पर्यावरण के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित हो सकें. पर्यावरण की सुरक्षा करने में हम सभी का योगदान बेहद आवश्यक है, कयोंकि इससे हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और हरा-भरा जीवन दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत का कृषि में पिछड़ेपन होने के 6 मुख्य कारण, पढ़ें पूरा आर्टिकल
विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व
विश्व पर्यावरण दिवस का अलग ही महत्व होता है, क्योंकि इस दिन पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह के सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस दिन दुनियाभर में कई तरह के अभियान और आयोजन किए जाते हैं. हर साल 5 जून को मनाया जाने वाला यह दिवस खास महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन लोगों का जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, और जैव विविधता से होने वाली हानियों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है.
क्या है इस साल कि थीम ?
हर साल विश्व पर्यावरण दिवस पर अलग विषय रखा जाता है, जिससे लोगों का प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, वन संरक्षण और जैव विविधता की रक्षा जैसे कई मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया जाता है. इस साल भी विश्व पर्यावरण दिवस की अलग थीम रखी गई है. विश्व पर्यावरण दिवस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 5 जून,2024 की थीम भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे के प्रति लचीलापन पर केंद्रित रखा गया है. इसके लिए एक नारा भी बनाया गया है, “हमारी भूमि. हमारा भविष्य. आपको बता दें, सऊदी अरब का साम्राज्य 2024 के विश्व पर्यावरण दिवस के वैश्विक समारोह की मेजबानी कर रहा है.
Share your comments