घटस्थापना नवरात्रि के महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है. यह नौ दिनों के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. हिन्दू शास्त्रों में नवरात्रि के त्यौहार को बहुत ही पावन और पवित्र माना जाता है. इस दिन सभी लोग अपने घर एवं मंदिर में माँ दुर्गा की घट स्थापना कर उनका और पूजना पुरे नौ दिनों तक करते हैं. नवरात्री के दिनों में माँ दुर्गा को प्रसन्न कर भक्तजन अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
कहते हैं नवरात्री में घट स्थापना करने से माँ दुर्गा मन वांछित फल देती हैं. घट स्थापना को नवरात्री के दिनों में माँ दुर्गा के साक्षात् रूप माना जाता है. इसलिए सभी भक्तजन इस चैत्य माह ही नंवरात्रि में माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिएर घट स्थापना के शुभ मुहूर्त और शुभ समय के साथ ही करें. तो चलिए जानते हैं घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और समय.
घट स्थापना शुभ समय और मुहूर्त (Ghat Establishment Auspicious Time And Muhurta)
-
कलश स्थापना या घटस्थापना का दिन – 2 अप्रैल, 2022 दिन शनिवार
-
कलश स्थापना या घटनास्थापना का शुभ मुहूर्त – सुबह 6:22 मिनट – 8:31 मिनट तक
इसे पढ़ें- Shardiya Navratri 2021 Date: इस दिन से शुरू होंगे नवरात्रि, मां दुर्गा को प्रसंन्न करने के लिए जरूर जलाएं अखंड ज्योति
चैत्र नवरात्री शुभ तारीख (Chaitra Navratri Auspicious Date)
चैत्र नवरात्रि प्रारंभ – 2 अप्रैल, 2022
चैत्र नवरात्रि अंत – 11 अप्रैल 2022
चैत्र नवरात्री घट स्थापना विधि (Chaitra Navratri Ghat Establishment Method)
-
चैत्र नवरात्रि में माँ दुर्गा के पूजन करते समय घट स्थापना के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें
-
सबसे पहले जिस स्थान पर माँ दुर्गा की चौकी लगानी हो उस स्थान पर गाय के गोबर, गंगाजल, शुद्ध पानी से लेप करें.
-
इसके बाद रंगों से पूजन स्थान पर रंगोली बनाएं.
-
रंगोली बनाने के बाद माता की चौकी रखें.
-
चौकी के सीधे हाथ की तरफ चावल रखें उसके ऊपर ताम्बे का कलस रखें.
-
अब ताम्बे के कलश में शुद्ध पानी भरें
-
इस पानी भरे कलश में हल्दी, सोने या चांदी का सिक्का डालें
-
इसके बाद फूल डालें.
-
कलश के ऊपर अशोक और आम के पत्तों को लगाएं.
-
इसके बाद कलश को ढक दें.
-
अब कलश को हल्दी और कुमकुम से पूजन करें इसके बाद माँ दुर्गा की विधि अनुसार पूजन कर व्रत को शुरू करें.
Share your comments