1. Home
  2. विविध

Google Maps का यह फीचर दुर्घटना और चालान से बचाएगा, जानिए कैसे करता है काम?

गूगल मैप के जरिए अब आपका चालान कटने से बच सकता है. इसके साथ ही इस खास फीचर के जरिए दुर्घटना की संभावनाएं भी बेहद कम होंगी....

निशा थापा
google map feature
google map feature

इंटरनेट के इस दौर में गूगल ने हमारी जिंदगी बेहद आसान बना दी है. फिर किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करना हो या फिर किसी नई जगह पर जाना हो. गूगल हमारे साथ गाइड के तौर पर खड़ा रहता है. ऐसे ही गूगल मैप आम लोगों की जिंदगी में बेहद अहम भूमिका निभा रहा है. इसलिए तो अब लोग किसी भी अनजान व नई जगह की यात्रा करते वक्त किसी व्यक्ति से पता पूछने की बजाय गूगल मैप का ही सहारा लेते हैं.

दरअसल, गूगल मैप हमारे लिए इधर-उधर भटकने के बजाय मंजिल तक पहुंचना आसान बना देता है. हालांकि, इस ऐप में एक और विशेषता है, जिससे अधिकांश गूगल मैप उपयोगकर्ता अनजान हैं. आपकी ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के अलावा यह फीचर आपको चालान से भी बचाता है.

इस खास फीचर का नाम है गूगल मैप की स्पीड लिमिट वॉर्निंग. इस खास फीचर से आपको ड्राइविंग के वक्त याद दिलाता है कि आप गति सीमा पार कर चुके हैं. जिसके बाद आपकी स्क्रिन पर नोटिफिकेशन अलर्ट दिखने लगता है.

वर्ष 2021 में हुई सड़क दुर्घटनाएं

एनसीआरबी द्वारा जारी आंकड़ों को देखें, तो वर्ष 2021 में 4,03,116 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें से 1,55,662 लोगों की मौत दर्ज की गई. इनमें से  58.7% हादसे तेज रफ्तार के कारण हुए हैं. जब हम तेज गाड़ी चलाते हैं तो दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक होती है और ट्रैफिक पुलिस या शहर की सड़क पर लगे कैमरों द्वारा पकड़े जाने पर चालान भी जारी किया जाता है. ऐसे में गूगल मैप्स का यह फीचर स्पीड लिमिट पार करते ही आपको अलर्ट कर देगा. जिससे दुर्घटना व चालन संभावनाएं बेहद कम हो जाती हैं.

जब आप गूगल मैप के स्पीड लिमिट वार्निंग फीचर के साथ नेविगेशन का इस्तेमाल करते हुए गाड़ी चला रहे होते हैं तो यह आपकी स्पीड बताता है और साथ ही यह भी बताता है कि आप ओवरस्पीडिंग कर रहे हैं या नहीं. इसी क्रम में गूगल मैप्स का स्पीडोमीटर रंग बदलता है और आपके लिए खतरे का संकेत देता है. आप स्क्रीन पर यात्रा समय अवधि के ऊपरी बाएँ कोने में गति सीमा अनुभाग में यह रंग बदलते संकेत देखेंगे.

गूगल मैप के स्पीड लिमिट वार्निंग फीचर का इस्तेमाल कैसे करें

  • सबसे पहले गूगल मैप को ओपन करें.

  • इसके बाद गूगल मैप के ऊपरी दाएं कोने में प्रोफाइल फोटो के सेक्शन में जाएं.

  • अब आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें : Offline UPI Payment: बिना इंटरनेट के करें यूपीआई भुगतान, यह तरीका है बेहद आसान

  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद नेविगेशन सेटिंग्स में जाएं.

  • अब आपको स्पीड लिमिट बटन मिलेगा.

  • गति सीमा बटन चालू करें.

  • स्पीड लिमिट बटन ऑन करते ही स्पीडोमीटर फीचर काम करना शुरू कर देगा और आपको नोटिफिकेशन मिलने शुरू हो जाएंगे.

English Summary: This speedometer feature of Google Map reduces the chances of driving and accident Published on: 19 September 2022, 05:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News