1. Home
  2. विविध

Hindi Diwas 2022: 14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है हिन्दी दिवस, यहां जानें इसके पीछे की वजह

देश में 14 सितंबर को हर साल हिन्दी दिवस मनाया जाता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके पीछे की वजह नहीं पता होती है, इसलिए आज के इस लेख में हम हिन्दी दिवस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर बात करने जा रहे हैं..

देवेश शर्मा
हिंदी दिवस विशेष
हिंदी दिवस विशेष

भारत एक बहुभाषी देश है यहां पर संवैधानिक रुप से 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है, जिसमें हिन्दी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. देश आजाद होने के बाद संविधान सभा में हिन्दी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा के रुप में अपनाया गया था, इसलिए 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रुप में मनाया जाता है.

दरअसल, ये दिन न केवल हिन्दी भाषी लोगों के लिए बल्कि दूसरी भारतीय भाषाओं के लोगों के लिए भी काफी अहम है, क्योंकि भारत में 22 भाषाओं में से हिन्दी ही एक मात्र ऐसी भाषा है, जिसे देश के 70 फीसद से ज्यादा लोग समझ और बोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मिट्टी के बर्तन को ऑनलाइन कैसे और कहां से खरीदें?

एक प्रकार से देखा जाए, तो हिन्दी भारत को एक सूत्र में बांधने के काम करती है. हालांकि हिन्दी को लेकर देश में कई प्रकार की अन्य बहसें भी हैं, लेकिन आज के इस लेख में हम हिन्दी के इतिहास और उसकी उपलब्धियों को संक्षिप्त में समझने की कोशिश करेंगे.   

कैसे शुरु हुआ हिंदी दिवस मनाने का सिलसिला

हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत 1949 की संविधान सभा से होती है. दरअसल, देश आजाद होने के बाद भारत में राजभाषा के रुप में किसी एक भाषा को चुना जाना था, जिससे देश के सभी आधिकारिक काम किसी एक भाषा में किए जा सकें और सभी भाषाओं में हिन्दी एक ऐसी भाषा उभरकर सामने आई, जिसे देश में ज्यादा लोग बोल और समझ सकते हैं, इसलिए 14 सितंबर 1949 को हिंदी राज भाषा के रुप में मान्यता दे दी गई. उसके बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. 

विश्व हिन्दी दिवस और राष्ट्रीय हिंदी दिवस में क्या अंतर है

अक्सर लोग विश्व हिंदी दिवस और राष्ट्रीय हिंदी दिवस में अंतर नहीं कर पाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हिंदी का प्रचार प्रसार करना है. वहीं इसके कुछ महीने बाद 14 सितंबर को  राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है. जिसके पीछे हिन्दी को राजभाषा के रुप में घोषित करना है.

English Summary: why do we celebrate hindi diwas every year, know here Published on: 13 September 2022, 02:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News