1. Home
  2. विविध

इस तरह कभी ना बांधे राखी, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन का त्योहार अपने आप में खास है. भाई की कलाई पर बहन द्वारा बांधा गया रक्षासूत्र उनके अटूट प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक है. भाई की कलाई में राखी बांधते हुए बहन सिर्फ यही कामना नहीं करती कि वो उसकी रक्षा करेगा बल्कि ये भी कामना करती है कि भगवान उसके भाई को सदा प्रसन्न, कामयाब एवं सेहतमंद रखेंगे. वैसे आपको पता ही होगा कि इस बार यह रक्षाबंधन का यह त्योहार 15 अगस्त के दिन आ रहा है. लेकिन क्या आपको ये भी मालूम है कि इस राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है. किस समय राखी बांधना चाहिए और कैसे राखी बांधने चाहिए. अगर नहीं तो कोई बात नहीं यह आर्टिकल हम आपके लिए ही लेकर आए हैं.

सिप्पू कुमार
rakhi

श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन का त्योहार अपने आप में खास है. भाई की कलाई पर बहन द्वारा बांधा गया रक्षासूत्र उनके अटूट प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक है. भाई की कलाई में राखी बांधते हुए बहन सिर्फ यही कामना नहीं करती कि वो उसकी रक्षा करेगा बल्कि ये भी कामना करती है कि भगवान उसके भाई को सदा प्रसन्न, कामयाब एवं सेहतमंद रखेंगे. 

वैसे आपको पता ही होगा कि इस बार यह रक्षाबंधन का त्योहार 15 अगस्त के दिन आ रहा है. लेकिन क्या आपको ये भी मालूम है कि इस राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है. किस समय राखी बांधना चाहिए और कैसे राखी बांधने चाहिए. अगर नहीं तो कोई बात नहीं यह आर्टिकल हम आपके लिए ही लेकर आए हैं.

इस समय कभी ना बांधेः

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्यास्त के बाद कभी भी राखी नहीं बांधनी चाहिए, इसके अलावा इस बात का ध्यान भी रखा जाना चाहिए कि राखी बांधते वक्त कक्ष में अंधेरा ना हो.

rakhi

इस दिशा में मुख करके कभी ना बांधे राखी

राखी बांधते समय इस बात का ख्याल जरूर रखें कि भाई या बहन में से किसी का मुख दक्षिण दिशा में ना हो. शास्त्रों के मुताबिक दक्षिण दिशा में यमराज का वास होता है और इस कारण इस दिशा में बैठने से नकरात्मक शक्तियां प्रबल हो जाती है.

राखी बांधते समय इन बातों का रखें ख्याल

राखी बांधते समय अपने मन में किसी तरह के नकरात्मक विचार ना लेकर आएं. भाई को चाहिए कि वो जो कुछ अपनी बहन को दें सच्चे मन से दे. ख्याल रहे कि राखी बांधने के बदले किसी तरह का उपहार देना महत्व नहीं करता, बल्कि महत्व इस बात का है कि इस रिशते को आप किस तरह निभाते हैं.

English Summary: this is the right way to celebrate rakshabandhan Published on: 08 August 2019, 03:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News