हमारी दुनिया हैरान कर देने वाली रहस्यों से भरी हुई है. यहां कई तरह के ऐसे जीव-जंतु पाए जाते हैं, जिनकी विशेषताएं सभी को दांतो तले उंगली दबाने पर विवश कर देती है. आज हम आपको एक ऐसे औषधीय पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी विशेषताओं को जानकर आप हैरान रह जाएंगें.
अनमोल है झिंझोरी
आज हम आपको लगकठमूली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आम भाषा में लोग झिंझोरी भी कहते हैं. इस औषधीय वृक्ष को लोग धार्मिक रूप से अधिक महत्व देते हैं. आज के समय में कई तरह की दवाओं के निर्माण में इसका प्रयोग हो रहा है.
बम की तरह फटता है झिंझोरी का फल
क्या आपने कभी पेड़ पर उगने वाले बम के बारे में सुना है? जी हां, पेड़ पर उगने वाले बम, अगर नहीं तो यकिन मानिए पेड़ पर बम भी उगते हैं. झिंझोरी का फल न सिर्फ फटने पर बम की तरह तेज धमाका करता है, बल्कि भारी विध्वंस भी करता है. अंग्रेजी में इसको 'Possumwood' भी कहा जाता है.
चपेट में आने पर होगा भारी नुकसान
इस फल के बीज पकने के बाद तेज धमाका करते हुए फटते हुए 257 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में फैलते हैं. इस दौरान अगर गलती सी भी कोई आदमी इसकी चपेट में आ जाए, तो उसकी खैर नहीं. ऐसा मानकर ही चलिए या तो उसकी मौत हो जाएगी या वो गंभीर रूप से घायल हो जाएगा.
कद्दू के आकार के होते हैं फल
इस पेड़ का आकार 60 मीटर तक हो सकता है. वहीं इसके पत्तों का आकार अंडाकार होता है, जो 2 फीट तक चौड़े हो सकते हैं. फटने के बाद इसके बीज 100 मीटर से दूर तक छितरा सकते हैं. मुख्य रूप से इसके पेड़ उत्तर और दक्षिण अमेरिका एवं अमेजन के घने जंगलों में पाए जाते हैं.
ये खबर भी पढ़े: खुशखबरी! फार्म मशीनरी बैंक खोलने पर सरकार दे रही 80 फीसदी तक सब्सिडी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
Share your comments