सावन का महीना इस बार 2 महीने (4 जुलाई से 31 अगस्त) तक चलने वाला है. इसे श्रावण महीने के नाम से भी जानते हैं. इसे हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण और पवित्र महीने के रूप में जाना जाता है. इस महीने में विशेष रूप से भगवान शिव के लिए व्रत, पूजा और धार्मिक चीजें की जाती हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- Sawan 2023: इस सावन बन रहा है बेहद शुभ संयोग, जानें किन चीजों का करना है सेवन और किनका नहीं...
हालांकि, जहां सावन में कुछ चीजें करने की सलाह दी जाती है तो वहीं कई लोग सावन महीने में धर्म संबंधी कुछ नियमों और विधियों का पालन करने के लिए विशेष प्रकार की कई चीजें नहीं करते हैं. ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसी चीजों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें सावन महीने में नहीं करना चाहिए...
नए वाहन की खरीदारी- सावन महीने में नए वाहन की खरीदारी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इस महीने में नया वाहन चालाना अशुभ माना जाता है.
बाल काटना- सावन महीने में बाल काटने से भी बचने की सलाह दी जाती है. इसे अशुभ माना जाता है और इसका कुछ धार्मिक आधार भी हो सकता है.
नकारात्मक विचार या वाणी- सावन महीने में नकारात्मक विचार या वाणी से बचना चाहिए. इसलिए इस महीने में शुभ विचारों और अच्छी-अच्छी बातें बोलने की कोशिश करें. क्योंकि इस महीने में अशुभ शकुन जैसी घटनाओं के बारे में विचार करना शुभ नहीं माना जाता है.
नये व्यापार की शुरुआत- सावन महीने में नए व्यापार या उद्यम की शुरुआत करने से बचें. कहते हैं कि इस महीने में शुरू किए गए नए व्यापार घाटे का सौदा हो सकता है. यह मान्यता है कि सावन में नये शुरुआत करने से विघ्न आ सकते हैं.
शादी और गृहप्रवेश - सावन महीने में शादी और विवाह की समारोहों को अच्छा नहीं माना जाता है. यह मान्यता है कि सावन में देवी-देवताओं की पूजा और व्रत करने के लिए अधिक उचित समय होता है. इसलिए इस महीने में शादी करने से शुभ फल नहीं मिलता है. ऐसा ही गृहप्रवेश के साथ भी है.
विवादास्पद कार्य- सावन महीने में विवादास्पद या कलहकारी कार्यों से दूर रहना चाहिए. यह मान्यता है कि इस महीने में आपके विवाद और कलह का प्रभाव और बढ़ जाता है.
विवादित यात्रा- सावन महीने में विवादित यात्रा करने से बचें. इसे धर्मिक मान्यता में अशुभ माना जाता है और आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है.
नई सड़क निर्माण- कुछ स्थानों पर सावन महीने में नई सड़क निर्माण नहीं की जाती है. इसका मुख्य कारण हो सकता है कि बारिश के मौसम में सड़क निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.
गंदा पानी पीना- इस महीने में गंदा पानी पीना उचित नहीं होता है. यानी पानी पीने के दौरान साफ है या नहीं इसका ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इसका कारण यह हो सकता है कि वर्षा के मौसम में जल के अधिक संक्रमण का खतरा हो सकता है.
कई प्रकार के व्यायाम नहीं करने की सलाह- सावन में कई शरीरिक व्यायाम और तंग करने वाली गतिविधियों से बचना चाहिए. यह मान्यता है कि इस महीने में शरीरिक क्षमता कम होती है, इसलिए ऐसी गतिविधियों का नुकसान हो सकता है.
पूजा में हवन और अग्निकार्य- सावन में हवन और अग्निकार्य करने से बचना चाहिए. मान्यता है कि इस महीने में वायु प्रदूषण की मात्रा अधिक होती है और अग्नि की शक्ति कम होती है.
व्रत में इन चीजों को नहीं खाने की सलाह- सावन महीने में जहां मांस-मछली खाने की मनाही होती है तो वहीं व्रत रखने वालों को नारियल, अदरक, प्याज, लहसुन, अखरोट, तेल और तले-भुने खाने से परहेज करना चाहिए.
विश्राम और मनोरंजन से बचें: सावन महीने में ज्यादा विश्राम या मनोरंजन से बचना चाहिए. इस महीने में लोगों को धार्मिक चीजों में ज्यादा ध्यान और अधिक समर्पण देने की सलाह दी जाती है.
यहां ऊपर दी गई जानकारी आम धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. हालांकि, धर्म और विभिन्न जगह के हिसाब से ये मान्यताएं अलग हो सकती हैं. साथ ही हर व्यक्ति की मान्यताएं भी भिन्न हो सकती हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने घर या आस-पास के पंडित या धार्मिक गुरु और विशेष धार्मिक पुस्तकों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें.
Share your comments