हमारे शरीर में कई तरह के छोटे, काले बिंदु पाए जाते हैं, जिन्हें हम तिल के नाम से जानते हैं. जो लोग अधिक ज्योतिष शास्त्र पर यकीन रखते हैं, वह इन्हें अपना भाग्य भी मानते हैं. लेकिन देखा जाए तो हर एक तिल का अपना एक अलग महत्व होता है. हर तिल व्यक्ति के बारे में कुछ न कुछ बताता है. लेकिन शरीर पर कुछ तिल ऐसे भी होते हैं, जो व्यक्ति की किस्मत भी बदल देते हैं. आज हम इन्हीं तिल के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.
शरीर पर मौजूद शुभ तिल
जैसा कि आप जानते हैं कि व्यक्ति के शरीर पर कई तिल जन्म से ही होते हैं और कुछ बाद में बन जाते हैं. लेकिन समय के बदलाव के साथ यह तिल छोटे-बड़े और गायब हो जाते हैं. यह भी कहा जाता है कि इन गायब तिलों का कार्य व्यक्ति के जीवन में समाप्त हो चुका है. इसलिए यह तिल शरीर से गायब हो गए हैं.
पेट पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी भी व्यक्ति के पेट पर तिल पाया जाता है, तो उसे खाना खाना बहुत ही ज्यादा पसंद होगा. यह भी कहा जाता है कि अगर तिल नाभि के पास होता है, तो वह भविष्य में धन की प्राप्ति करता है.
पीठ पर तिल
अगर आपकी पीठ पर तिल है, तो आप बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली हैं. दरअसल, ऐसे व्यक्ति को अपने हर एक काम में सफलता मिलती है और साथ ही वह अपनी मेहनत पर यकीन रखता है. इसी कारण इन्हें कभी भी काम की कमी नहीं होती है. इसके अलावा इन्हें बहुत ही रोमांटिक माना जाता है.
उंगली पर तिल
उंगलियों पर तिल का अपना एक अलग ही महत्व बताया गया है. व्यक्ति की अगर तर्जनी उंगली में तिल होता है तो उसके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है. लेकिन ऐसे व्यक्ति को हमेशा अपने शत्रुओं से परेशानी होती ही रहती है.
ये भी पढ़ेंः हथेली में बने चिन्हों में छुपा है राज, इन Photos को देख ऐसे पहचाने अपनी किस्मत की लकीरें
नाक पर तिल
नाक पर तिल होने वाले व्यक्ति के पास धन का उतार-चढ़ाव बना रहता है. यानी कि समय-समय पर धन की प्राप्त होगी और साथ ही वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी अधिक मात्रा में खर्च करेगा.
दोनों भौंह के बीच खाली जगह पर तिल
जिन व्यक्तियों की दोनों भौंह के बीच में तिल पाया जाता है, तो इसे बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है. इनके पास हमेशा किसी न किसी रूप में धन रहता है. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि इनका वैवाहिक जीवन बाकी अन्य लोगों को मुकाबले सुख-शांति से व्यतीत होता है.
गले पर तिल
इन व्यक्तियों की उम्र बहुत ही लंबी होती है. यह अपनी जिंदगी में किसी भी परेशानी को सरलता से हल कर लेते हैं और साथ ही यह शानो-शौकत के सात जीते हैं. इन्हें समाज में काफी मान-सम्मान मिलता है.
होंठ पर तिल
इन व्यक्तियों को बहुत ही ज्यादा इमोशनल माना जाता है. इसके अलावा इन्हें बहुत ही जल्दी गुस्सा आ जाता है. यह भी माना जाता है कि ये व्यक्ति बड़े ईमानदार होते हैं. यह लोग दिखने में बेहद सुंदर होते हैं. हर एक कार्य में इनकी किस्मत अच्छी मानी जाती है.
कान पर तिल
इन व्यक्तियों को समाज में आदर्शवादी माना जाता है. ज्यादातर ऐसे लोग सच और धर्म की राह पर चलते हैं. ये लोग प्रेम में विश्वास रखते हैं.
Share your comments