हमारे आसपास लगभग सभी लोग सोशल मीडिया पर बहुत से एप का यूज करते हैं. हमारे किसान भाई भी तकनीक के इस्तेमाल में पीछे नहीं हैं. वे ऑनलाइन शॉपिंग भी करते हैं और ट्रेडिंग भी. इन सभी एक्टिविटीज में उन्हें पर्सनल और फाइनेंशियल कंडीशंस या डीटेल फिल करनी होती है, जिससे इसमें खतरा बना रहता है. हम यहां कुछ उपयोगी टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप किसी भी ऑनलाइन एक्टिविटी में सेफ रह सकते हैं -
यूनिक हो पासवर्ड
पासवर्ड हमारी इन्फॉर्मेशन को सुरक्षित रखता है, इसलिए पासवर्ड स्ट्रॉन्ग होना चाहिए. उसमें लिए गए लेटर्स (Upper and Lowercase) नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स ऐसे होने चाहिए, जिनका दूसरे लोग आसानी से अनुमान नहीं लगा सकें. अपना पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर न करें. पासवर्ड के मामले में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
पेड लॉक जरूर देखें
ब्राउजर एड्रेस बार पर आपने पेडलॉक सिंबॉल देखा होगा, जिसका मतलब है यह वेबसाइट सेक्योर है, इसलिए जब भी किसी वेबसाइट पर अपनी कोई प्राइवेट या फाइनेंशियल डीटेल्स दें तो एड्रेस बार पर पेडलॉक आइकन जरूर देख लें. यदि पेडलॉक नहीं है तो पर्सनल इन्फॉर्मेशन किसी को न दें.
प्राइवेसी सेटिंग्स करनी है जरूरी
बहुत ही समझदारी से सोशल मीडिया पर आप प्राइवेसी सेटिंग्स कर सकते हैं और एप के जरिए अपनी इन्फॉर्मेशन को सुरक्षित भी रख सकते हैं. इससे आप तनावमुक्त रहकर काम कर पाएंगे .
इसे पढ़िए - खुलासा: अभी-भी आधुनिक तकनीक से कोसों दूर हैं भारतीय किसान
प्रोफाइल्स
अपना बायोडाटा और इन्फॉर्मेशन शॉर्ट और सही रखें. यह भी ध्यान रखें कि आपके प्रोफाइल, बायोडाटा और अन्य सूचनाओं से कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ न कर सके.
पर्सनल इन्फॉर्मेशन
अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन्स जैसे- ई-मेल, फोन नंबर, एड्रेस आदि हर किसी को न बताएं, इन्हें अपने तक ही सीमित रखें तभी आप उन्मुक्त होकर काम कर पाएंगे.
Share your comments