1. Home
  2. विविध

कीटनाशक का छिड़काव करते समय बरतें ये सावधानियां, वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

कीटनाशक का उपयोग फसलों के कीटों को मारने के लिए किया जाता है. अगर इनका इस्तेमाल सावधानी से न किया जाएं तो ये स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में कीटनाशकों के छिड़काव के दौरान कुछ सावधानियां बरतने से किसान अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

KJ Staff
फसल में कीटनाशक का उपयोग (Image Source: Pinterest)
फसल में कीटनाशक का उपयोग (Image Source: Pinterest)

Poisonous Pesticides: कीटनाशक वास्तव में खेती-बाड़ी के साथ-साथ बागवानी फसलों में कीटों के प्रभाव को कम करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. दरअसल, कीटनाशक को बनाने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है, इन्हें किसान प्राकृतिक स्रोतों से भी बना सकते हैं. जैसे कि नीम का तेल या पियरीथ्रियम, या फिर रासायनिक रूप से निर्मित किया जा सकता है. जैसा कि आप जानते हैं कि कीटनाशक का उपयोग फसल सुरक्षा में किया जाता है,  ताकि कीटों के हमलों से फसलों की रक्षा की जा सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कीटनाशक का इस्तेमाल हमारे शरीर के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप खेत में इसके इस्तेमाल में थोड़ी भी लापरवाही बरतते हैं, तो सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है.

कीटनाशक से होने वाले नुकसान/Harmful Effects of Pesticides को ध्यान में रखते हुए आज हम अपने इस लेख में कीटनाशकों के उपयोग में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या सावधानी बरतनी चाहिए. इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कीटनाशक का उपयोग करते समय रखें इन बातों का ध्यान

सुरक्षा उपकरण

कीटनाशक का छिड़काव करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है छिड़काव करते समय गॉगल, मास्क, दस्ताने और लंबी आस्तीन के कपड़े पहनें. यह त्वचा और आंखों को हानिकारक रसायनों से बचाने में मदद करता है, छिड़काव हमेशा उस दिशा में करें जहां से हवा चल रही हो ताकि कीटनाशक आपके ऊपर न गिरें.

बच्चों और जानवरों को रखें दूर

छिड़काव के दौरान बच्चों और पालतू जानवरों को खेत से दूर रखें ताकि वे रसायनों के संपर्क में न आएं. छिड़काव के बाद कम से कम 24 घंटे तक क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति या जानवर का प्रवेश न होने दें.

सही मात्रा का उपयोग

कीटनाशकों का सही मात्रा में उपयोग करें. ज्यादा कीटनाशक का छिड़काव करना न सिर्फ फसल के लिए नुकसानदायक है, बल्कि यह स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल सकता है. हमेशा उत्पाद पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और मात्रा से अधिक छिड़काव न करें.

ये भी पढ़ें: इन कीटनाशकों का किसान कर सकते हैं इस्तेमाल, हर तरह के कीट हो जाएंगे समाप्त

प्राथमिक उपचार

यदि छिड़काव के दौरान कोई रसायन त्वचा पर लग जाए या आंखों में चला जाए, तो तुरंत पानी से धोएं और चिकित्सकीय मदद लें. ताकि किसी भी रासायनिक अवशेष से बचा जा सके. इन सावधानियों का पालन करके किसान अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और साथ ही फसलों की सुरक्षा भी कर सकते हैं.

English Summary: Take these precautions while spraying pesticides Published on: 25 September 2024, 01:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News