अगर आप जुलाई की बात करें तो शेयरों के भाव में लगातार उतार चदाव बना हुआ है. लेकिन इसके बाद भी अगर आप किसी शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप इन इन चुनिन्दा शेयरों में पैसे लगा कर कर सकते हैं कमाई.
- Share One week Profit
- Premier Explosives L.. 57%
- Swastik Pipe Ltd 45.8%
- Kalyan Jewellers India 21%
- Olectra Greentech 44%
- Reliance Power 09%
यह हैं भारत के कुछ ऐसे शेयर जिन्होंने पिछले सप्ताह बहुत ही अच्छा Return दिया है. सप्ताह में सभी शेयरों में बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव आता रहता है. अगर आप भी इसकी पूरी जानकरी चाहते हैं तो पढ़ें यह पूरी खबर.
Stock/Share Market
यह एक ऐसा वित्तीय बाज़ार है जहां हम स्टॉक या शेयर को खरीदते और बेचते हैं. यह पूरी प्रक्रिया पारम्परिक तरीके से ही होती है लेकिन तकनीकी और ज्ञान ने इसमें असीम उन्नति कर इसे दुनिया से सबसे बड़े बाजारों में लाकर खड़ा कर दिया है. दुनिया भर में में शेयर बाज़ार को अलग-अलग और अपनी तरह से परिभाषित किया गया है. सामान्य बाज़ार में हम जिस तरह से वस्तुओं को खरीदते और बेचते हैं उसी तरह शेयर बाज़ार में भी हम शेयर या स्टॉक को खरीदते या बेचते हैं. यह पूरा बाज़ार ऑनलाइन मनी के माध्यम से ही होता है.
Demat Account के बिना नहीं कर सकते एंट्री
अगर आप भी इस बाज़ार के माध्यम से पैसा बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक Demat Account खुलवाना होता है. इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आज कई कंपनिया बाज़ार में आपको बड़ी आसानी से मिल जायेंगी. आपको इसमें अकाउंट खुलवाने से पहले भी किसी बैंक में अकाउंट होना आवश्यक होता है. जहां से आप कमाया हुआ पैसा अपने बैंक खाते में और खाते से डीमेट अकाउंट में ले सकते हैं.
शेयर या स्टॉक को चुनें
Demat Account खुल जाने के बाद आप कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान देना चाहिए कि कोई भी कंपनी जिसका शेयर आप खरीद रहे हैं उस पर कितना कर्ज है और वह कितने सालों से शेयर बाज़ार में टिकी हुई है. सभी जानकारी के अनुसार आप इसमें शेयर को खरीद सकते हैं.
दुनिया के 10 सबसे बड़े शेयर बाज़ार
हर देश का अपना एक या एक से अधिक स्टॉक मार्केट होते हैं. दुनिया इन्हीं को आधार बना कर अलग-अलग शेयर खरीदती और बेचती है. नीचे दी गई लिस्ट में दुनिया के 10 सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज (मार्केट कैप के अनुसार)
- न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई), यूएस - $24.3T
- NASDAQ, संयुक्त राज्य अमेरिका - $20.13T
- शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई), चीन - $6.93T
- यूरोनेक्स्ट, यूरोप - $6.42T
- जापान स्टॉक एक्सचेंज (JPX) - $5.63T
- शेन्ज़ेन स्टॉक एक्सचेंज (एसजेडएसई), चीन - $4.67T
- हॉनक काँग स्टॉक एक्सचेंज (SEHK) - $4.19T
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), भारत -$3.26T
- एलएसई ग्रुप, यूके और इटली - $3.10T
- सऊदी स्टॉक एक्सचेंज, सऊदी अरब - $2.83T
अगर हम भारत की बात करें तो भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज मार्केट की वैल्यूएशन 3.31 लाख करोड़ डॉलर हो गई है. आज हम आपको इस जानकारी के साथ कुछ कृषि से जुड़े ऐसे शेयर के बारे में जानकारी देंगें जो भारत के टॉप 10 स्टॉक जो भारतीय एक्सचेंज मार्केट में लिस्टेड हैं और लोगों को अच्छा मुनाफा दे रही हैं.
भारतीय कृषि सम्बंधित शेयर बाज़ार कंपनियां
- Company Name Market Cap (Rs. cr)
- Bombay Burmah 7,954.00
- Kaveri Seed 3,132.74
- Nath Bio-Genes 406.12
- Goodricke Group 326.65
- Indo US Bio-Tec 250.62
- Harrisons Malay 238.54
- Mangalam Seeds 215.35
- Dhunseri Tea 213.30
- JK Agri Genetic 211.50
- Neelamalai Agro 59.73
यह सभी कंपनियां भारत में कृषि से जुडी हुई हैं जिनके शेयर भी आप खरीद सकते हैं. भारत में कई कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयर को खरीदने के लिए दुनियाभर के निवेशक निगाहें लगाए रहते हैं. अदानी समूह से जुड़ी कंपनियां भी कुछ इसी तरह की थीं. लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद यह दुनिया के पहले पायदान से काफी हद तक नीचे आ गई थी. अगर हम आज दुनिया की सबसे बड़ी 10 कंपनियों की बात करें तो शेयर बाज़ार में ये टॉप 10 कंपनियां शीर्ष पर हैं.
- Apple Inc. (AAPL) - Technology
- Microsoft Corporation (MSFT) - Technology
- Saudi Aramco (2222.SR) - Energy
- Amazon.com, Inc. (AMZN) - Consumer Discretionary
- Alphabet Inc. (GOOGL) - Technology
- Facebook, Inc. (FB) - Technology
- Tencent Holdings Limited (0700.HK) - Technology
- Tesla, Inc. (TSLA) - Automotive/Energy
- Berkshire Hathaway Inc. (BRK.A, BRK.B) - Conglomerate
- Johnson & Johnson (JNJ) – Healthcare
शेयर बाज़ार की यह 10 कंपनियां दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां हैं. अगर आपको भी शेयर बाज़ार में किसी भी तरह की हिस्सेदारी करनी है तो आपको सबसे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. पूरी तरह से जानकारी लेने के बाद ही आपको इसमें निवेश का मन बनाना चाहिए. इसमें पैसा लगाने के बाद आप को सावधानी और धैर्य से काम लेना होता है. अगर आप कोई असावधानी इस क्षेत्र में दिखाते हैं तो आपका निवेश किया हुआ पैसा नुकसान में भी जा सकता है.
भारत में इस बाज़ार में कोई भी धोखा न होने पाए इसके लिए सरकार ने कई तरह के प्रबंध कर के रखे हैं. आप अगग्र इससे सम्बंधित ज्यादा जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई वेबसाईट पर संपर्क करना चाहिए. भारत में शेयर मार्केट से संबद्धित वेबसाइटों में से कुछ प्रमुख वेबसाइटें हैं:
- National Stock Exchange of India (NSE): https://www.nseindia.com/
- Bombay Stock Exchange (BSE): https://www.bseindia.com/
- Moneycontrol: https://www.moneycontrol.com/
- Economic Times Market: https://economictimes.indiatimes.com/markets
- Investing.com India: https://in.investing.com/
- Sharekhan: https://www.sharekhan.com/
- ICICI Direct: https://www.icicidirect.com/
- Zerodha: https://zerodha.com/
- Motilal Oswal: https://www.motilaloswal.com/
- Angel Broking - https://www.angelbroking.com/
यह भी देखें- इस खेती से पैसों की होगी बरसात, मोटी कमाई की इस खेती के बारे में जानें पूरी जानकारी
ये कुछ मुख्य वेबसाइट्स हैं जो भारतीय शेयर बाजार से संबंधित खबरें, विश्लेषण, शेयर भाव, और शेयर ट्रेडिंग की सेवाएं प्रदान करती हैं. कृपया ध्यान दें कि वेबसाइट्स की यात्रा और सेवाएं समय-समय पर बदल सकती हैं, इसलिए नवीनतम जानकारी के लिए वेबसाइटों को चेक करना सुनिश्चित करें.
Share your comments