रेलवे द्वारा RRC Group D, RRB NTPC और पैरामेडिकल की भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन तीनों कैटेगरी के अंतर्गत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में जो बदलाव किए हैं उसका नोटिफिकेशन रेलवे की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरसी ने नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 14.2 शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में एक और नया प्वॉइंट जोड़ा है. अब पीईटी दो चरणों में शुरू होगी.
पहले चरण में उम्मीदवारों को तय किए वजन को लेकर निश्चित दूरी तक जाना होगा. इस शारीरिक टेस्ट के बाद अगले चरण में दौड़ होगी. परीक्षार्थियों को कमर तक की ऊंचाई वाले एक प्लेटफॉर्म से एक रेत की बोरी को उठाना होगा और उसे उठाकर निश्चित दूरी तक पहुंचना होगा.
इसके साथ ही RRB Group D में यह बदलाव किया गया है कि ग्रुप- डी नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 16.1 में एक एक्स्ट्रा प्वाइंट को भी जोड़ा गया है. इस प्वाइंट में यह लिखा है कि अगर आपके सर्टिफिकेट तथा मार्कशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा है तो इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (आवेदन) रजिस्ट्रेशन के समय रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह अपना रोल नंबर भी लिख सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये नोटिफिकेशन को चेक करें. नीचे दी वेबसाइट पर ग्रुप- डी के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Central Railway: www.rrcer.com
North Western Railway: www.nwr.indianrailways.gov.in
Eastern Railway: www.rrcer.com
Southern Railway: www.rrcmas.in
East Central Railway: www.rrcecr.gov.in
South Central Railway: www.scr.indianrailways.gov.in
East Coast Railway: www.rrcecor.org
South Eastern Railway: www.ser.indianrailways.gov.in
Northern Railway: www.rrcnr.org
South East Central Railway: www.secr.indianrailways.gov.in
North Central Railway: www.rrcald.org
South Western Railway: www.rrchubli.in
North Eastern Railway: www.ner.indianrailways.gov.in
Western Railway: www.rrc-wr.com
Northeast Frontier Railway: www.nfr.indianrailways.gov.in
West Central Railway: www.wcr.indianrailways.gov.in
Share your comments