1. Home
  2. विविध

डोनाल्ड ट्रम्प की तरह दिखने वाली महिला किसान

आलू की खेती करने वाली स्पेनश किसान महिला की एक फोटो जारी होते ही उसने पूरे सोशल मीडिया पर 15 मिनट के अंदर ही सुर्खियां बटोर ली क्योंकि उस महिला की शक्ल हूबहू अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलती है. लोगों ने भी उसका नाम बदल कर "सेनोरा ट्रम्प" रख दिया है. लोगों को लगता है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति की तरह दिखती है लेकिन उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा हैं.

मनीशा शर्मा

आलू की खेती करने वाली स्पेनश किसान महिला की एक फोटो जारी होते ही उसने पूरे सोशल मीडिया पर 15 मिनट के अंदर ही सुर्खियां बटोर ली  क्योंकि उस महिला की शक्ल हूबहू अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलती है. लोगों ने भी उसका नाम बदल कर "सेनोरा ट्रम्प" रख दिया है. लोगों को लगता है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति की तरह दिखती है  लेकिन उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा हैं.

इस किसान महिला का नाम डोलोरेस लेइस एंटीलो है, जो पिछले 40 सालों से एक ऐसे पिछड़े इलाके में  रहती हैं जहां न तो कंप्यूटर है न फोन की सुविधा और न ही वहां कोई आधुनिक तकनीक इस्तेमाल की जाती है. वह पिछले कई सालों से अपने पति के साथ मिलकर शहरी दुनिया से अलग छोटी सी जगह पर खेती करती है. हाल ही में उनकी फोटो के वायरल होते ही वह इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गई.

उनकी पोती ने जब उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी फोटो दिखाई तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उनका चेहरा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलता है.

डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति होने के साथ -साथ एक अमेरिकी रियल एस्‍टेट कारोबारी, अमेरिकी बिज़नेसमैन, और  राजनेता और  लेखक भी हैं. इतने बड़े महान व्यक्ति के जैसा चेहरा होना तो हैरान करने वाली बात है ही. अमेरिका से लेकर दूसरे देशों में भी यह फोटो बहुत वायरल हो रही है.

ऐसी ही ख़ास और रोचक ख़बरों के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे -

English Summary: president donald trump same look alike woman farmer dolores Published on: 10 January 2019, 06:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News