1. Home
  2. विविध

पीएम मोदी से मिले बॉलीवुड कलाकार और फ़िल्मकार

फिल्म और मनोरंजन उद्योग के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान शिष्टमंडल ने फिल्म टिकट पर GST दर घटाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. इस शिष्टमंडल में बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज करण जौहर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, एकता कपूर, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, रोहित शेट्‌टी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल थे.

विवेक कुमार राय

फिल्म और मनोरंजन उद्योग के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान शिष्टमंडल ने फिल्म टिकट पर GST दर घटाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. इस शिष्टमंडल में बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज करण जौहर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, एकता कपूर, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, रोहित शेट्‌टी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल थे. मुलाकात के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी धन्यवाद, हम सभी को आपसे मुलाकात करने का एक असाधारण मौका मिला.विश्व की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री राष्ट्र निर्माण की दिशा में सकारात्मक योगदान दे सकती हैं'.''

तो वही अपने अंदाज़े-बयां के वजह से अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले एक्टर रणवीर सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक सेल्फी को सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर डाला है. जहां दूसरे कलाकारों ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार का ध्यान रखते हुए हाथ मिलाते हुए या सीधे खड़े रहकर तस्वीर खिंचवाई है, वहीं रणवीर सिंह इस तस्वीर में पूरी बेबाकी के साथ मुस्कुराते हुए पीएम को भींच रहे हैं. रणवीर सिंह के इस अंदाज़ से पीएम मोदी भी मुस्कुराए बिना ना रह सके और उन्होंने भी रणवीर को भींच लिया. रणवीर ने इस फोटो के साथ लिखा है- ''जादू की झप्पी. इस महान देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री से मिलना आनंददायी है.''

एक्टर वरुण धवन  ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हाथ मिलाते हुए तस्वीर पोस्ट की है और उन्हें जीएसटी कम करने के लिए शुक्रिया अदा किया है. वरुण ने लिखा है- ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना और संवाद करना एक सम्मान की बात है. जीएसटी घटाने के लिए उनका बहुत शुक्रगुज़ार हूं. इससे फ़िल्म इंडस्ट्री की अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा. उन्होंने हमारी चिंताओं को ध्यान से सुना, जो बहुत अच्छा लगा.''

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसम्बर में भी फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और फ़िल्मकारों का एक ग्रुप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जौहर, रॉनी स्क्रूवाला समेत कई प्रोड्यूसर्स शामिल थे. इस मीटिंग के बाद केंद्र सरकार ने मूवी टिकटों पर लगने वाले GST की दरें घटाई थीं.

English Summary: Bollywood actor and filmmaker meet PM Modi Published on: 11 January 2019, 04:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News