1. Home
  2. विविध

पीएमएमवाई: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें, लोन अमाउंट और जरूरी दस्तावेज़

केंद्र सरकार ने देश में छोटे कारोबार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है. इसके अंतर्गत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए ऋण दिया जाता है. इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में हुई थी.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के दो मकसद हैं. पहला - कारोबार शुरू करने के लिए आसानी से लोन देना. दूसरा -छोटे कारोबार के जरिए रोजगार का सृजन करना.

विवेक कुमार राय
pmmy

केंद्र सरकार ने देश में छोटे कारोबार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है. इसके अंतर्गत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए ऋण दिया जाता है. इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में हुई थी. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के दो मकसद हैं. पहला - कारोबार शुरू करने के लिए आसानी से लोन देना. दूसरा -छोटे कारोबार के जरिए रोजगार का सृजन करना. ऐसे में अगर आप भी कारोबार खोलना चाहते है और पूंजी की समस्या का सामना कर रहे है तो केंद्र सरकार की PMMY से आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं.

इस योजना के पीछे सरकार की सोच यह है कि आसानी से लोन मिलने पर बड़े पैमाने पर लोग स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे. इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) से पहले तक छोटे कारोबार करने के लिए बैंक से लोन लेने में काफी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती थीं. लोन लेने के लिए गारंटी भी देनी पड़ती थी. इस वजह से कई लोग कारोबार शुरू करना तो चाहते थे, लेकिन बैंक से लोन लेने से कतराते थे.

pmmy

कौन ले सकता है मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन?

कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के प्रकार और ब्याज दरें

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) तीन प्रकार के है -

शिशु लोन: शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.

किशोर लोन: किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.

तरुण लोन: तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.

तो वही इसके तहत कोई निश्चित ब्याज दर निश्चित नहीं हैं. अलग - अलग बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर लेते हैं. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12% है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for Pradhan Mantri Mudra Yojana )

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत लोन के लिए आपको बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप स्वयं का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको कई दस्तावेज देने होंगे. जैसे कि -

वाहन ऋण हेतु ( Vehicle loan )

मुद्रा आवेदन पत्र

वाहन ऋण आवेदन पत्र

2 पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ

फोटो पहचान प्रमाण

पते का सबूत

आय प्रमाण

बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)

व्यावसायिक किस्त ऋण (Commercial installment loan)

मुद्रा आवेदन पत्र

BIL आवेदन पत्र

फोटो पहचान प्रमाण

पते का सबूत

स्थापना प्रमाण

बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)

निवास / कार्यालय का स्वामित्व प्रमाण

व्यापार की निरंतरता का प्रमाण

योग्यता का प्रमाण

व्यापार के संदर्भ

2 साल आई.टी.आर.

सीए प्रमाणित वित्तीय

बिजनेस लोन ग्रुप और रूरल बिजनेस क्रेडिट

मुद्रा एप्लीकेशन फॉर्म

BIL / RBC आवेदन पत्र

फोटो पहचान और आयु प्रमाण

पते का सबूत

निवास / कार्यालय का स्वामित्व प्रमाण

बिजनेस विंटेज प्रूफ

बैंक स्टेटमेंट (पिछले 12 महीने)

आयकर रिटर्न (पिछले 2 साल)    

PMMY के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप http://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

English Summary: PMMY: Prime Minister Mudra Loan Scheme interest rates, loan amount and facilities available and necessary documents Published on: 07 November 2019, 12:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News