Joy Hydrogen Scooter: पेट्रोल-डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से अधिकतर लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना शुरू कर दिया है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पानी से भी कोई स्कूटर चल सकता है? आपको इससे शायद हैरानी हुई हो लेकिन बहुत जल्द आप भारतीय सड़कों पर पानी से चलने वाला स्कूटर देख सकते हैं. इस नामुमकिन काम को मुनकिन बनाने का काम इंडियन कंपनी Joy e-bike ने कर दिखाया है. कंपनी ने अपने पानी से चलने वाले स्कूटर का प्रदर्शन किया है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, पानी से स्कूटर को कैसे चलाया जा सकता है?
हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड जॉय ई-बाइक की मूल कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर लगातार काम रहा है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से पानी के साथ स्कूटर चलाया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी देश में ग्रीन मोबिलिटी अपनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही है, जिससे प्रदूषण से बचना संभव होगा और पर्यावरण का भी बचाव हो सकेगा.
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 5 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, फीचर्स है शानदार, जानें कीमत और विशेषताएं
ऐसे चलता है पानी से स्कूटर
आपको बता दें, जॉय ई-बाइक ने भारत मोबिलिटी में अपना पानी से चलने वाला स्कूटर पेश किया था, जिसे देख सभी हैरान रह गए थे. इस स्कूटर को चलाने के लिए डिस्टिल्ड वाटर (Distilled Water) की आवश्यकता होती है. इस स्कूटर की टेक्नोलॉजी की मदद से मॉलिक्यूल्स को तोड़कर पानी में से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग किया जाता है. हाइड्रोजन के अलग हो जाने पर स्कूटर का इंजन हाइड्रोजन को फ्यूल के रुप में इस्तेमाल करने लगता है, जिससे स्कूटर चल जाता है.
एक लीटर में चलेगा 150 किलोमीटर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉय कंपनी के इस स्कूटर को एक लीटर पानी से 150 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है. कंपनी का यह पानी से चलने वाला स्कूटर अभी बिक्री के लिए मौजूद नहीं है, कंपनी इसकी तकनीक पर लगातार काम कर रही है. कंपनी के इसके प्रोडक्शन मॉडल के डेवलपमेंट में सफल होने के बाद ही, आम लोगों के लिए इसे मार्केट में उतारा जाएगा.
Share your comments